अगस्त में ग्रहों की चाल से बदलेगा भाग्य, इन राशियों को मिलेगा करियर में उछाल

अगस्त का महीना ग्रहों के गोचर और चाल के हिसाब से बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है. वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर माह कई ग्रहों का गोचर होता है जिसमें वे एक से दूसरी राशि में परिवर्तन करते हैं. ग्रहों के गोचर का प्रभाव देश-दुनिया के साथ-साथ सभी 12 राशियों के जातकों के ऊपर देखने को मिलता है. अगस्त माह में चार प्रमुख ग्रहों का राशि परिवर्तन होने वाला है. जिसमें बुध, शुक्र, सूर्य और मंगल राशि बदलकर दूसरी राशि में गोचर होंगे.

आपको बता दें कि अगस्त माह में सूर्य सिंह राशि में गोचर करेंगे, जो उनकी अपनी राशि होती है. लेकिन यहां पर केतु के साथ युति करेंगे जिससे ग्रहण दोष का निर्माण होगा. वहीं दूसरी तरफ अगस्त माह में ऊर्जा और युद्ध के कारक ग्रह मंगल कन्या राशि में प्रवेश करके शनि के साथ समसप्तक योग बनाएंगे. इसके अलावा शुक्र और बुध भी अगस्त माह में राशि परिवर्तन करेंगे. अगस्त माह में प्रमुख ग्रहों के गोचर करने से कुछ राशि वालों पर इसका सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकता है.

अगस्त माह में ग्रहों का गोचर

09 अगस्त 2025 को बुध कर्क राशि में रहते हुए उदित हो जाएंगे. इसके बाद 11 अगस्त को बुध ग्रह वक्री से मार्गी हो जाएंगे. 29 अगस्त को वाणी और संचार के कारक ग्रह बुध एक बार फिर अस्त हो जाएंगे. फिर इसके बाद 30 अगस्त 2025 को कर्क राशि की अपनी यात्रा को विराम देते हुए सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. 

शुक्र ग्रह का गोचर

21 अगस्त को भौतिक सुख-सुविधा और सौंदर्य के कारक ग्रह मिथुन राशि से कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. शुक्रदेव इस राशि में 15 सितंबर तक रहेंगे फिर इसके बाद सिंह राशि में चले जाएंगे. 21 अगस्त से लेकर 15 सितंबर तक शुक्र ग्रह चंद्रमा की राशि कर्क में रहेंगे. जिससे कुछ राशि वालों को विशेष लाभ मिलेगा.

सूर्य ग्रह का गोचर

ऊर्जा, मान-सम्मान और सरकारी नौकरी के कारक ग्रह सूर्यदेव 17 अगस्त को अपनी ही राशि यानी सिंह में प्रवेश करेंगे. सूर्य 17 सितंबर तक अपनी ही राशि में रहेंगे जिससे कुछ राशि वालों के जीवन में कई तरह के महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिलेंगे.

मंगल ग्रह का गोचर

युद्ध और भूमि के कारक ग्रह मंगल 25 अगस्त को कन्या राशि से निकलकर तुला राशि में प्रवेश करेंगे. इसके अलावा गुरु और शुक्र की युति मिथुन राशि में बनेंगी. शनि मीन राशि में पहले से ही वक्री अवस्था में रहेंगे. राहु कुंभ राशि में और केतु सिंह राशि में विराजमान होंगे.

अगस्त माह में इन राशियों को होगा जबरदस्त लाभ

अगस्त माह में सूर्य, बुध, शुक्र और मंगल के गोचर करने से मिथुन, वृषभ, धनु और सिंह राशि वालों के जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण बदलाव आने के योग हैं. इन चार राशि वालों को शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी. धन लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी.

करियर में नए रास्ते खुलेंगे और आर्थिक स्थितियों में लगातार सुधार देखने को मिलेगा. संतान के सुख की प्राप्ति होगी. इस माह फंसा हुआ धन वापस मिल सकता है. आपकी इनकम के इजाफा हो सकता है. पूरे माह सितारे आपके पक्ष में काम करते हुए दिखाई देंगे.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक