
वाराणसी, । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूरी दुनिया ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत के सामर्थ्य और शक्ति का एहसास किया है। पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) के अपराधियों को मिट्टी में मिलाकर, दुश्मन के घर में घुसकर उनका खात्मा करने की हिम्मत, यह नया भारत रखता है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में वाराणसी के सेवापुरी ब्लॉक के बनौली गांव में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने लगभग 2183.45 करोड़ की 52 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। प्रधानमत्री ने मंच से दिव्यांगजनों और वृद्धों को विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरण भी बांटे। इसके अलावा देश के अन्नदाताओं को पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त भी प्रधानमंत्री मोदी ने जारी की। किश्त जारी होते ही पूरे देश के 9.70 करोड़ से अधिक पात्र किसानों के खाते में 20,500 करोड़ रुपये की धनराशि हस्तांतरित हो गई।
इस कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हुए उन्हें दुनिया का सबसे लोकप्रिय राजनेता बताया। उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में दुनिया के कई देशों ने प्रधानमंत्री मोदी को अपने देश का सर्वोच्च सम्मान प्रदान किया है। प्रधानमंत्री की आज काशी में उपस्थिति और उनका मार्गदर्शन, इस सावन के पावन मास में ऐसे समय में हुआ है जब पूरी दुनिया ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत के सामर्थ्य और शक्ति का एहसास किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री का काशी में आगमन हुआ। इस बार फिर से करीब 2200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उपहार अपनी काशी को देने के लिए प्रधानमंत्री का आगमन हुआ है। यह परियोजनाएं शिक्षा के लिए भी हैं। दिव्यांगजन प्रधानमंत्री द्वारा दिया गया शब्द है, एक संबोधन है। जीवन में उन्हें आगे बढ़ाने के लिए उपकरण वितरण का कार्यक्रम आज हो रहा है। आज हमारे दिव्यांगजन भी इस बात को महसूस करते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी की बॉन्डिंग चर्चा में
जनसभा स्थल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच शानदार तालमेल और आत्मीयता भी देखने को मिली। अस्थाई हेलीपैड पर उतरने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री योगी से एकांत में विशेष चर्चा की। दोनों नेताओं की यह गुप्तगू न केवल जनसभा स्थल पर मौजूद लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी, बल्कि सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनसभा में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना की। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में विकास कर रहा है, तो इसके पीछे भाजपा सरकार की नीतियां हैं। उप्र में भाजपा सरकार ने अपराधियों में खौफ भर दिया।