फिर करीब आए साइना और कश्यप…रिश्ते को दिया दूसरा मौका…फोटो शेयर कर दिया खास मैसेज

बैडमिंटन की दुनिया की चर्चित जोड़ी साइना नेहवाल और कश्यप परुपल्ली ने अपने रिश्ते को एक और मौका देने का फैसला किया है. महज कुछ हफ्ते पहले ही साइना ने सोशल मीडिया के जरिए अपने पति से अलग होने की घोषणा की थी, लेकिन अब दोनों ने एक साथ एक खूबसूरत तस्वीर साझा कर फैंस को चौंका दिया है.

इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई इस तस्वीर में दोनों मुस्कराते हुए एक-दूसरे के साथ नजर आ रहे हैं और साइना ने कैप्शन में लिखा, ‘कभी-कभी दूरी हमें मौजूदगी की अहमियत सिखाती है. हम यहां हैं — फिर से कोशिश कर रहे हैं.” इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है और फैंस के बीच उम्मीद की नई किरण जगा दी है.

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

A post shared by SAINA NEHWAL (@nehwalsaina)

जुलाई में किया था अलग होने का एलान

13 जुलाई को साइना नेहवाल ने इंस्टाग्राम स्टोरी में अपने पति कश्यप परुपल्ली से अलग होने का एलान करते हुए लिखा था कि कई विचार और मंथन के बाद, कश्यप और मैंने अलग होने का निर्णय लिया है. जिंदगी कभी-कभी हमें अलग-अलग रास्तों पर ले जाती है. हम एक-दूसरे के लिए शांति, विकास और हीलिंग का चुनाव कर रहे हैं, मैं उनकी यादों के लिए आभारी हूं और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती हूं. कृपया हमारे निजता का सम्मान करें. इस एलान के बाद सोशल मीडिया पर दोनों के रिश्ते को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आई थीं. फैंस निराश थे कि एक आदर्श बैडमिंटन जोड़ी अब साथ नहीं रही.

रिश्ते को दी नई शुरुआत

लेकिन अब दोनों ने साथ में तस्वीर साझा कर साफ कर दिया है कि वे अपने रिश्ते को एक और मौका देने की कोशिश कर रहे हैं. यह भावुक पोस्ट उनके बीच के जुड़ाव को दर्शाता है और फैंस के लिए किसी सुखद खबर से कम नहीं.

प्यार और बैडमिंटन का संगम

साइना और कश्यप की प्रेम कहानी कोई आम कहानी नहीं है. दोनों ने बैडमिंटन के शुरुआती दिनों से ही एक-दूसरे का साथ दिया और हैदराबाद स्थित पुलेला गोपीचंद अकादमी में एक साथ प्रशिक्षण लिया। 2018 में दोनों ने शादी की थी, लेकिन उससे पहले वे करीब एक दशक से रिलेशनशिप में थे.

बैडमिंटन में दोनों की कामयाबी

साइना नेहवाल ने ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के साथ-साथ विश्व नंबर 1 रैंकिंग हासिल की और भारत को अंतरराष्ट्रीय मंच पर गौरवान्वित किया। वहीं कश्यप परुपल्ली ने 2014 के कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीता और 2012 लंदन ओलंपिक में क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बने. उन्हें 2012 में अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया. दोनों की नई शुरुआत की खबर से उनके चाहने वालों ने राहत की सांस ली है. सोशल मीडिया पर फैन्स ने शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि यह जोड़ी हमेशा साथ रहे और एक-दूसरे के लिए प्रेरणा बनी रहे.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक