एशिया कप 2025 वेन्यू घोषित: भारत-पाकिस्तान भिड़ंत की तारीख फिक्स, माहौल गर्म

Asia Cup 2025: एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एशिया कप 2025 के लिए सभी वेन्यू का ऐलान कर दिया है। 9 सितंबर से यूएई में एशिया कप का आगाज होने वाला है। दुबई और अबू धाबी में एशिया कप के सभी मुकाबले खेले जाएंगे। बता दें कि भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 14 सितंबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक ही ग्रुप में हैं। ऐसे में रविवार (21 सितंबर) को सुपर 4 मैच में फिर से उनके आमने-सामने होने की उम्मीद है।

आपको बता दें कि अबू धाबी 11 मैचों की मेजबानी करेगा जबकि शेष 8 मैच दुबई में खेले जाएंगे जिसमें 28 सितंबर को होने वाला फाइनल भी शामिल है। एशिया कप के इस सीजन में कुल 19 मैच खेले जाएंगे जिनमें 8 टीमें हिस्सा लेंगी। भारत और पाकिस्तान को ग्रुप ए में यूएई और ओमान के साथ रखा गया है, जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग को ग्रुप बी में रखा गया है। ग्रुप चरणों में टीमें एक-दूसरे से एक-एक बार भिड़ेंगी और प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर 4 में पहुंचेंगी जहां वे एक बार फिर एक-दूसरे से भिड़ेंगी।

भारत के अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ

टीम इंडिया एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेगा। एशिया कप के लिए आयोजन स्थल का फैसला 24 जुलाई को एसीसी की बैठक में किया गया था। बैठक में सभी 25 सदस्य देशों ने भाग लिया था।

एशिया कप का शेड्यूल

  • 9 सितंबर- अफगानिस्तान vs हॉन्ग कॉन्ग, अबू धाबी
  • 10 सितंबर- भारत vs यूएई, दुबई
  • 11 सितंबर- बांग्लादेश vs हॉन्ग कॉन्ग, अबू धाबी
  • 12 सितंबर- पाकिस्तान vs ओमान, दुबई
  • 13 सितंबर- बांग्लादेश vs श्रीलंका, अबू धाबी
  • 14 सितंबर- भारत vs पाकिस्तान, दुबई
  • 15 सितंबर- यूएई vs ओमान, अबू धाबी
  • 15 सितंबर- श्रीलंका बनाम हॉन्ग कॉन्ग, दुबई
  • 16 सितंबर- बांग्लादेश vs अफगानिस्तान, अबू धाबी
  • 17 सितंबर- पाकिस्तान vs यूएई, दुबई
  • 18 सितंबर- श्रीलंका vs अफगानिस्तान, अबू धाबी
  • 19 सितंबर- भारत vs ओमान, अबू धाबी
  • 20 सितंबर- B1vs B2, दुबई
  • 21 सितंबर- A1 VS A2, दुबई
  • 23 सितंबर A2 vs B1, अबू धाबी
  • 24 सितंबर- A1 vs B2, दुबई
  • 25 सितंबर- A2 vs B2, दुबई
  • 26 सितंबर- A1 vs B1, दुबई
  • 28 सितंबर- फाइन, दुबई

BCCI कर रही है एशिया कप की मेजबानी

इस बार बीसीसीआई इस टूर्नामेंट का मेजबान है। टूर्नामेंट का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में इसलिए हो रहा है, क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव के कारण दोनों देशों ने 2027 तक केवल तटस्थ स्थानों पर ही मैच खेलने पर आपसी सहमति जताई है। इसी के तहत इसी साल मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान पाकिस्तान था, पर भारत ने सारे मुकाबले दुबई में खेले थे और चैंपियनशिप अपने नाम की थी।

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक