एयरपोर्ट पर हंगामा: एक्स्ट्रा फीस पर गुस्साए यात्री ने स्पाइसजेट कर्मचारियों को पीटा, टूटी रीढ़ की हड्डी…Video Viral

श्रीनगर, 26 जुलाई को एक चौंकाने वाली घटना में, श्रीनगर हवाई अड्डे पर एक सेना अधिकारी और स्पाइसजेट एयरलाइन के कर्मचारियों के बीच भीषण झड़प हो गई. यह घटना उस समय हुई जब दिल्ली जा रही स्पाइसजेट की उड़ान SG-386 में सवार होने की प्रक्रिया चल रही थी. एयरलाइन द्वारा जारी किए गए आधिकारिक बयान के अनुसार, यह विवाद तब शुरू हुआ जब एक सेना अधिकारी, जिनकी पहचान लेफ्टिनेंट कर्नल के रूप में हुई है और जो वर्तमान में गुलमर्ग स्थित हाई एल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल में तैनात हैं, उन्होंने एयरलाइन के नियमों के तहत अतिरिक्त केबिन सामान के लिए शुल्क देने से इनकार कर दिया. जब स्पाइसजेट के कर्मचारियों ने उन्हें बताया कि उनका सामान तय सीमा से ज्यादा है और इसके लिए एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा, तो अधिकारी ने कथित तौर पर गुस्से में आकर कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी.

 स्पाइसजेट का कहना है कि इस हिंसक हमले में उनके चार कर्मचारी घायल हो गए. एक कर्मचारी बेहोश हो गया. एक की रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर आया. एक अन्य को जबड़े में गंभीर चोट लगी वहीं चौथे कर्मी को भी शारीरिक चोटें आईं. घटना के तुरंत बाद एयरपोर्ट सुरक्षा और मेडिकल टीम को बुलाया गया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. इस मारपीट का वीडियो किसी यात्री ने रिकॉर्ड कर लिया और वह वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि विवाद कितना गंभीर था. लोग इस घटना पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और पूछ रहे हैं कि अगर एक आम नागरिक ऐसा करता तो क्या होता?. इस घटना ने एयरपोर्ट पर यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.

आरोपी शख्स पर लगेगा फ्लाइट बैन

स्पाइसजेट ने एक कड़े शब्दों वाला बयान जारी कर कहा, ‘हम अपने कर्मचारियों पर हुए इस क्रूर हमले की कड़ी निंदा करते हैं. हम अधिकारियों के साथ पूरी तरह सहयोग कर रहे हैं और हम सख्त कानूनी कार्रवाई करेंगे.’ एयरलाइन ने यह भी कहा है कि वह इस अधिकारी पर फ्लाइट बैन लगाएगी, जिससे वह स्पाइसजेट की किसी भी उड़ान में भविष्य में सफर नहीं कर पाएंगे.

जांच के नतीजों का इंतजार

इस पूरे मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है. वहीं, भारतीय सेना ने भी इस घटना को गंभीरता से लिया है. सीएनएन न्यूज18 से बात करते हुए सेना के एक अधिकारी ने कहा, ‘यह मामला हमारी जानकारी में है और हम जांच के नतीजों का इंतज़ार कर रहे हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘भारतीय सेना का हमेशा यह प्रयास रहा है कि वह देश के हर नागरिक क्षेत्र में अनुशासन और आपसी सम्मान बनाए रखे. अगर किसी अधिकारी से गलती हुई है, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.’

एक्स्ट्रा चार्ज पर हुआ विवाद

हर एयरलाइन की तरह स्पाइसजेट की भी यह नीति है कि कोई भी यात्री केबिन में सिर्फ तय मात्रा में ही सामान ले जा सकता है. अगर कोई यात्री लिमिट से ज्यादा सामान लेकर आता है, तो उसे एक्स्ट्रा चार्ज देना होता है या सामान कार्गो में भेजा जाता है. इस मामले में नियम लागू करने की कोशिश के दौरान ही विवाद शुरू हुआ, जो आगे चलकर हिंसक रूप ले बैठा.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक