
9 अगस्त 2025 तक श्रावण का महीना चलेगा, फिर इसके बाद भाद्रपद शुरू होगा. सावन का महीना भगवान शिव की पूजा-उपासना के लिए सबसे श्रेष्ठ, पवित्र और फलदायी माना जाता है. सावन के महीने में हर के दिन भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने क लिए विशेष पूजा-अर्चना और धार्मिक अनुष्ठान किए जाते हैं.
सावन माह में आने वाले सोमवार का विशेष महत्व होता है. शिवभक्तों के लिए सोमवार के दिन शिव उपासना बहुत ही शुभ और फलदायी होता है. धर्म ग्रंथों में इस दिन शिव उपासना और विधि-विधान के साथ भोलेनाथ की पूजा और विशेष चीजें अर्पित करने से जीवन की सभी तरह की बाधाएं दूर होती हैं और हर तरह की मनोकामनाएं पूरी होती हैं. आइए जानते हैं श्रावण माह के आखिरी सोमवार पर भगवान शिव को कैसे प्रसन्न करें.
सावन का आखिरी सोमवार
04 अगस्त को सावन माह का आखिरी सोमवार है और 9 अगस्त को श्रावण का पवित्र महीना खत्म हो जाएगा. ऐसे में सावन सोमवार के आखिरी सोमवार को शिवलिंग का जलाभिषेक करके शिवजी को प्रसन्न करें. इस दिन शिव मंदिर जाकर शिव लिंग पर जल, दूध, शहद, घी, दही, गंगाजल और शक्कर से पंचामृत बनाकर अभिषेक करें. फिर इसके बाद बिल्व पत्र, भांग, सफेद फूल और आंकड़े के फूल अर्पित करें. भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए शिव मंत्रों का जप करें. ऊँ नमः शिवाय. महामृत्युंजय मंत्र – ऊँ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्. उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्.
शिव जी को करें ये चीजें अर्पित
- शिवजी को बेलपत्र बहुत ही प्रिय होता है. ऐसे में सावन के अंतिम सोमवार को बेलपत्र पर ‘ॐ नमः शिवाय’ लिखकर अर्पित करें, इससे मनोकामनाएं जल्द से जल्द पूरी होती हैं.
- भगवान शिव ने अपनी जटाओं में मां गंगा को स्थान दिया है. ऐसे में सावन के आखिरी सोमवार पर शिवलिंग पर गंगाजल से अभिषेक अवश्य ही करें. शिव पुराण में कहा गया है शिवलिंग पर गंगाजल अर्पित करने से सभी तरह के दोषों से मुक्ति मिलती है.
- शिवजी की विशेष कृपा पाने के लिए सावन के आखिरी सोमवार पर सुबह जल्दी उठकर शिवमंदिर जाएं और शिवलिंग पर गाय का कच्चा दूध अर्पित करें. इससे मानसिक शांति मिलती है और आर्थिक तरक्की प्राप्त होती है.
- सावन सोमवार के आखिरी दिन भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए उन्हें भस्म अर्पित करें. इससे जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का वास रहता है.
- सावन के अंतिम सोमवार के दिन शिवलिंग पर सफेद चंदन अर्पित करने से मन शांत होता है और ज्ञान की प्राप्ति होती है. सावन सोमवार पर शिवलिंग पर सफेद चंदन अवश्य ही अर्पित करें.
- भगवान भोलेनाथ को धतूरा और आक अत्यंत प्रिय हैं. इनका अर्पण करके व्यक्ति विषैले और नकारात्मक प्रभावों से मुक्त हो जाता है.
- सावन सोमवार पर सभी शुभ चीजें अर्पित करने के बाद शिवलिंग के सामने शुद्ध देसी घी का दीपक जलाएं इससे जीवन में लक्ष्मी का आगमन होता है. और धन संबंधित बाधाएं दूर होती हैं.