तेजस्वी यादव पर संकट गहराया, वोटर कार्ड केस में फंस सकते हैं कानूनी जाल में…क्या जाना पड़ेगा जेल?

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां जोरशोर से तैयारियों में लगी हैं। इन सबके बीच तेजस्वी यादव एसआईआर को लेकर बयानबाजी करते दिख रहे हैं। उन्होंने इसकी जरूरत पर ही सवाल उठा दिया है। इधर, तेजस्वी यादव दो मतदाता पहचान पत्र को लेकर भी फंसते नजर आ रहे हैं। चुनाव आयोग ने उन्हें इसके लिए नोटिस भी जारी कर दिया है। उनसे दो आई कार्ड को लेकर जवाब मांगा गया है।

पटना में की थी रैली

चुनाव आयोग के गहन मतदाता पुनरीक्षण (SIR) को लेकर तेजस्वी यादव के तेवर कुछ ज्यादा ही तल्ख हैं। पिछले दिनों उन्होंने पटना में इसके खिलाफ रैली भी की थी। इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल हुए थे। दोनों नेताओं ने SIR के खिलाफ जमकर भाषण दिया था। तेजस्वी यादव इतने पर ही नहीं रूके। चुनाव आयोग के खिलाफ उनकी लगातार बयानबाजी जारी है। बाद में उन्होंने SIR की जरूरत पर ही सवाला उठा दिये।

दो मतदाता पहचान पत्र पर फंसे

इसके बाद जैसे ही मतदाता सूची का ड्राफ्ट सामने आया, उन्होंने इसमें अपना नाम न होने का मामला उठाया। लेकिन, उनका यह दाव उल्टा पड़ गया। इसके बाद एक और मामला सामने आया कि तेजस्वी यादव के पास एक नहीं, दो-दो मतदाता पहचान पत्र हैं। इसको लेकर तेजस्वी यादव अब फंसते जा रहे हैं।

क्या है पूरा मामला?

चुनाव आयोग के अनुसार, तेजस्वी यादव की प्रेस वार्ता के दौरान दिखाए गए ईपिक संख्या RAB2916120 की जांच की जाएगी। आयोग ने तेजस्वी यादव से इसकी मूल प्रति मांगी है, जिसके लिए चुनाव आयोग ने नोटिस भी जारी किया है। चुनाव आयोग की प्राथमिक जांच के अनुसार, तेजस्वी को ईपिक कार्ड का विवरण (कार्ड की मूल प्रति सहित) आयोग को उपलब्ध कराने को कहा गया है ताकि इसकी गहन जांच की जा सके।

तेजस्वी ने क्या कहा था?

दरअसल तेजस्वी यादव ने दावा किया था कि विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत जारी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में उनका नाम नहीं है। तेजस्वी ने शनिवार को पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि उन्होंने अपने EPIC नंबर (RAB2916120) को चुनाव आयोग की वेबसाइट पर सर्च किया, लेकिन ‘नो रिकॉर्ड फाउंड’ का मैसेज आया। इसी बात को लेकर उन्होंने आयोग पर सवाल उठाए थे। वहीं, उन्होंने SIR की जरूरत पर भी सवाल उठाये थे। ​वह SIR की जरूरत पर लगातार बयानबाजी करते रहे हैं।

चुनाव आयोग ने खारिज किया दावा

हालांकि, चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव के इस दावे को ही खारिज कर दिया कि उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है। चुनाव आयोग ने कहा था कि तेजस्वी का नाम वोटर लिस्ट में मतदान केंद्र संख्या 204, क्रमांक 416 पर दर्ज है। उनका वैध EPIC नंबर RAB0456228 है। चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया था कि तेजस्वी ने पीसी के दौरान जो EPIC नंबर RAB2916120 दिखाया था, वो पिछले 10 साल में कहीं रिकॉर्ड में ही नहीं है। जबकि तेजस्वी ने जिस EPIC नंबर RAB0456228 के आधार पर 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव लड़े, वो आधिकारिक रिकॉर्ड में मौजूद हैं।

तेजस्वी यादव को हो सकती है जेल

नियमों के अनुसार, अगर किसी मतदाता के पास 1 से ज्यादा वोटर आईडी कार्ड है, तो उसे मुसीबत झेलनी पड़ सकती है। यह अपराध की श्रेणी में आता है। एक से ज्यादा वोटर आईडी कार्ड होने पर एक साल की जेल या भारी जुर्माना हो सकता है। इसके अलावा जुर्माना और जेल दोनों झेलनी पड़ सकती हैं। गलती से भी 2 वोटर आईडी आपके पास हैं तो उसे तुरंत रद्द कराने के लिए कदम उठाना ही बेहतर है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक