खून से सना प्यार : तीसरे प्रेमी से शादी की चाहत बनी जानलेवा, पति ने की पत्नी की गला रेतकर हत्या

बरेली  । नगर निगम में कार्यरत महिला सफाईकर्मी की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे आरोपित पति को दबोच लिया है। महिला का कसूर सिर्फ इतना था कि वह अपने तीसरे प्रेमी के साथ शादी करना चाहती थी। इस बात से आगबबूला हुए पति ने गुस्से में आकर पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी और फरार हो गया। पुलिस ने आरोपित पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

वारदात 15 जुलाई को इज्जतनगर थाना क्षेत्र के मॉडल टाउन इलाके में हुई थी। आरोपी राजीव कुमार ने अपनी पत्नी दीपा की ब्लेड से गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी थी। हत्या के बाद वह फरार हो गया था। पुलिस ने लगातार दबिश देकर आरोपी को पकड़ लिया और सोमवार को उसे अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया।

पहले पति की मौत के बाद की थी दूसरी शादी

मूल रूप से दीपा का पहला पति बबलूू था, जिसकी कुछ साल पहले मौत हो गई थी। इसके बाद वर्ष 2021 में उसने राजीव कुमार से दूसरी शादी कर ली थी। शादी के कुछ समय बाद राजीव काम के सिलसिले में मुंबई चला गया। इसी दौरान दीपा की नजदीकियां भोजीपुरा के अलीनगर निवासी अरुण मैसी से हो गईं। दीपा अरुण के साथ डेलापीर क्षेत्र में किराए के मकान में रहने लगी थी।

मुंबई से लौटते ही पत्नी से भिड़ गया राजीव

हत्या से चार दिन पहले राजीव मुंबई से बरेली लौटा था। दीपा ने पहले तो उसके साथ रहने की हामी भर दी, लेकिन अरुण से बातचीत बंद नहीं की। इसी बात को लेकर 14 जुलाई की रात दोनों में जमकर झगड़ा हुआ। अगली सुबह फिर से विवाद हुआ, जहां दीपा ने दो टूक कह दिया कि वह अरुण के पास वापस जाना चाहती है। इसी बात पर गुस्से में राजीव ने चारपाई के पाए से दीपा को पीटा और फिर ब्लेड से उसका गला रेत दिया।

मकान मालिक ने दी पुलिस को सूचना

हत्या के बाद राजीव मौके से फरार हो गया। खून से लथपथ दीपा को देखकर मकान मालिक संतोष कुमार ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद इज्जतनगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और आरोपी पति राजीव के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।

इज्जतनगर थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपित राजीव कुमार को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक