सिग्निफाई और भारतकेयर्स की साझेदारी के अंतर्गत अयोध्या, उत्तर प्रदेश में 58 ग्राम पंचायतों को रोशन किया जाएगा

अयोध्या । लाईटिंग के क्षेत्र में विश्व की प्रमुख कंपनी, सिग्निफाई ने अपने ‘ब्राईटरलाईव्सबैटरवर्ल्ड’ के उद्देश्य के साथ भारतकेयर्स के साथ गठबंधन किया है। इस गठबंधन द्वारा कंपनी के हर गाँव रोशन सीएसआर अभियान के अंतर्गत उत्तर प्रदेश की 58 ग्राम पंचायतों में सस्टेनेबल आउटडोर लाईटिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य वंचित क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीण लोगों के लिए सुरक्षा, विज़िबिलिटी और जीवन स्तर में सुधार लेकर आना है।

इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत 2,000 स्ट्रीट लाईट लगाई जाएंगी। यह प्रोजेक्ट स्थानीय इन्फ्रास्ट्रक्चर और ग्रामीण विकास में मदद करेगा। गाँवों में रोशनी की व्यवस्था होने से ग्रामीण लोगों के जीवन स्तर और आर्थिक अवसरों में वृद्धि होगी।

इनोवेटिव लाईटिंग समाधानों द्वारा सस्टेनेबल विकास और सामुदायिक सशक्तीकरण के लिए अयोध्या के जिला प्रशासन और सिग्निफाई के बीच समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की माननीय गवर्नर, श्रीमती आनंदीबेन पटेल भी मौजूद थीं।

इस गठबंधन के बारे में सिग्निफाई, ग्रेटर इंडिया के हेड, कनेक्टेड प्रोफेशनल बिज़नेस, विकास मल्होत्रा ने कहा, ‘‘सिग्निफाई में हम अपने ‘हर गाँव रोशन’ सीएसआर अभियान द्वारा भारतीय समुदायों को सर्वश्रेष्ठ इनोवेशन प्रदान करने में यकीन रखते हैं। हम अपने प्रोजेक्ट द्वारा ग्रामीण समुदायों को सशक्त बनाने का सामूहिक उद्देश्य पूरा करने में सहयोग देने के लिए भारतकेयर्स और उत्तर प्रदेश की माननीय गवर्नर को धन्यवाद देते हैं। ग्राम पंचायतों को रोशन करके और 2,000 स्ट्रीट लाईट लगाकर हम इन क्षेत्रों में लोगों के लिए विज़िबिलिटी और उनकी सुरक्षा बढ़ा रहे हैं। इस साझेदारी द्वारा भारत के वंचित क्षेत्रों में रोशनी की मदद से लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने की हमारी प्रतिबद्धता प्रदर्शित होती है। इससे सस्टेनेबल विकास और सामुदायिक सशक्तीकरण को भी बढ़ावा मिलेगा।’’

भारतकेयर्स के प्रतिनिधि, आदर्श त्रिवेदी ने कहा, ‘‘सिग्निफाई के साथ यह साझेदारी उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने का हमारा उद्देश्य पूरा करने की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है। इन 58 ग्राम पंचायतों में रोशनी की व्यवस्था से न केवल लोगों की सुरक्षा और इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार होगा, बल्कि सामुदायिक और आर्थिक विकास के नए रास्ते खुलेंगे और विशेषकर रात के समय आजीविका की गतिविधियाँ बढ़ेंगी। इस अभियान से स्थानीय समुदाय सशक्त बनेंगे तथा उनके जीवन स्तर में वृद्धि होगी।’’

सिग्निफाई द्वारा लगातार भारत में अपने अभियानों का विस्तार किया जा रहा है। यह अभियान उपयोगी इनोवेशन द्वारा लोगों के जीवन को रोशन करने तथा उन्हें एक ज्यादा उज्जवल व समावेशी भविष्य प्रदान करने की कंपनी की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक