
गाजियाबाद। मोदीनगर में एक महिला ने एसडीएम से नॉनवेज होटल से निकलने वाले धुएं की शिकायत की है। महिला का आरोप है कि धुएं के कारण उनके पति की आंखों में परेशानी हो रही है और उनका ऑपरेशन होना है। महिला ने होटल को बंद कराने की मांग की है। एसडीएम ने जांच के आदेश दिए हैं और कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
गाजियाबाद में गुरुद्वारा रोड पर सत्यनगर कॉलोनी के निकट नॉनवेज होटल से निकल रहे धुंए से परेशान आकर एक महिला ने एसडीएम मोदीनगर से शिकायत की है।
आरोप है कि मांस पकाने से निकले धुएं के चलते उनके पति की आंखों में परेशानी आ गई। उनका ऑपरेशन होना है। इस मामले में एसडीएम ने जांच के आदेश दिए हैं।
सत्यनगर कॉलोनी की असगरी बेगम के मुताबिक, उनके घर के बराबर में ही एक नॉनवेज का होटल है। यहां से पूरे दिन धुआं निकलता है। यह धुआं मांस पकाने के दौरान निकलता है।
यह भी पढ़े : उत्तरकाशी में क्यों कहर बरसा रही कुदरत! 12 साल बाद फिर तबाही, तीन जगह फटे बादल, जानिए आसमानी आपदाओं की वजह