बाराबंकी : महिला संघ में अध्यक्ष पद पर फर्जीवाड़े का आरोप, खुली बैठक में महिलाओं ने की निष्पक्ष चुनाव की मांग

दरियाबाद, बाराबंकी: खजुरी संकुल स्तरीय महिला संघ की अध्यक्ष गुड़िया देवी को पद से हटाने को लेकर विवाद गहरा गया है। कथित रूप से फर्जी तरीके से अध्यक्ष बदले जाने पर दर्जनों महिलाएं ब्लॉक कार्यालय पहुंचीं और खंड विकास अधिकारी से शिकायत की। मामले को गंभीरता से लेते हुए बुधवार को खुली बैठक आयोजित की गई, जिसमें महिलाओं ने पूरी प्रक्रिया को साजिश बताते हुए निष्पक्ष जांच और पुनः चुनाव की मांग की।

बिना सूचना के की गई कार्रवाई
महिलाओं का आरोप है कि कोषाध्यक्ष शर्मावती और सचिव ललिता ने कार्यालय स्थान बदलने के बहाने बैठक बुलाई, और उसमें अध्यक्ष को आमंत्रित नहीं किया गया। मौके पर मौजूद महिलाओं से फर्जी हस्ताक्षर करवाकर गुड़िया को पद से हटा दिया गया और मालती नाम की महिला को अध्यक्ष बना दिया गया।

अध्यक्ष को विभाग से मिली हटाए जाने की जानकारी
गुड़िया देवी ने बताया कि 2 अगस्त को जब वह नियमित बैठक में ब्लॉक कार्यालय पहुंचीं, तो एनआरएलएम विभाग के अधिकारियों ने उन्हें सूचित किया कि उन्हें अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है। जानकारी मिलते ही उनके होश उड़ गए। जब उन्होंने संघ की अन्य महिलाओं से जानकारी ली, तो सभी ने अनभिज्ञता जताई।

धन निकासी पर भी सवाल
महिलाओं ने यह भी आरोप लगाया कि अध्यक्ष पद पर बदलाव के बाद बिना किसी सामूहिक निर्णय के संघ के खाते से पैसे निकाले गए हैं, जिसकी जांच होनी चाहिए।

बीडीओ ने दिए दो टूक निर्देश
बुधवार को बीडीओ मोनिका पाठक की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सैकड़ों महिलाएं शामिल हुईं। बीडीओ ने महिलाओं की शिकायतें सुनते हुए स्पष्ट किया कि 17 जुलाई को हुआ अध्यक्ष परिवर्तन असंवैधानिक है। उन्होंने निर्देश दिए कि अध्यक्ष का चयन खुले मतदान और पारदर्शिता के साथ किया जाए।

प्रमुख अधिकारी रहे उपस्थित
बैठक में एडीओ-आईएसबी इंद्रदेव शुक्ला, बीएमएम अरुण कुमार, रामकुमार, शिवम पटेल सहित बड़ी संख्या में महिला सदस्य उपस्थित रहीं।

ये भी पढ़ें: समंदर किनारे गुलाटियां मार रही लड़की को अचानक दिखना हुआ बंद, 13वीं कलाबाज़ी बनी मुसीबत की वजह

AI की कमाल की खोज: अब महंगी नहीं रहेंगी फोन और गाड़ियों की बैटरियां, लिथियम का मिल गया विकल्प

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक