लखीमपुर खीरी : अलियापुर गांव के पास पेड़ से लटका युवक का शव मिला, पैरों से बहते खून ने गहराया रहस्य

  • गोला-हैदराबाद बॉर्डर की घटना, पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों एंगल से कर रही जांच

लखीमपुर खीरी। जनपद में गुरुवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब गोला-हैदराबाद बॉर्डर पर स्थित अलियापुर गांव के पास एक अज्ञात युवक का शव जंगल किनारे एक पेड़ से लटका हुआ पाया गया। शव की हालत देख लोग स्तब्ध रह गए। कुछ ही देर में सूचना पुलिस तक पहुंची, जिसके बाद नानक पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की।

घटना की जानकारी मिलते ही नानक चौकी इंचार्ज योगेश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल की घेराबंदी कर शव को पेड़ से उतरवाया और पंचनामा की कार्यवाही कराई।

हालांकि यह क्षेत्र थाना हैदराबाद के अंतर्गत आता है, लेकिन इस मामले में गोला कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अंबर सिंह ने औपचारिक जानकारी देते हुए बताया कि युवक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना को रहस्यमयी बनाने वाला सबसे अहम बिंदु यह है कि युवक के दोनों पैरों से खून बह रहा था, जो कि सामान्य आत्महत्या के मामलों में दुर्लभ होता है।

पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि घटनास्थल के आसपास ब्लेड लगे तार मौजूद हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक इन तारों से चलते समय घायल हुआ होगा। इसके अलावा यह भी संभावना जताई जा रही है कि मृतक ने काफी दूरी तक पैदल सफर किया, जिससे पैरों में चोटें आई हों।

प्रभारी निरीक्षक गोला अंबर सिंह ने स्पष्ट किया है कि पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों पर स्पष्टता आ सकेगी। फिलहाल पुलिस युवक की पहचान के प्रयासों में जुटी हुई है। घटनास्थल से ली गई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं, जिससे मामला और अधिक चर्चित हो गया है।

यह भी पढ़े : सीएम योगी की सुरक्षा में बड़ी चूक : फर्ज़ी आईडी से सर्किट हाउस में घुसने की कोशिश, पुलिस की सतर्कता से टली अनहोनी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक