
दिल्ली के नेब सराय थाना क्षेत्र के देवली गांव में मंगलवार देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। 60 वर्षीय व्यक्ति ने घरेलू विवाद के चलते हथोड़े (हथौड़े) से वार कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। कारण सिर्फ़ इतना था कि पत्नी ने बिहार लौटने से इनकार कर दिया। पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान किरण देवी (50 वर्ष) के रूप में हुई है। आरोपी प्रमोद कुमार झा (60 वर्ष) ने देर रात करीब 12:30 बजे जब पत्नी सो रही थी, उस समय लोहे के अतोड़े से कई वार कर उसकी जान ले ली। शव को सुबह 3:45 बजे बहू ने खून से लथपथ हालत में कमरे में देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। हथौड़ा बरामद किया जा चुका है।
एफएसएल टीम द्वारा मौके से साक्ष्य एकत्र किए गए हैं।सीसीटीवी फुटेज में आरोपी को घटना के बाद कपड़े बदलकर 12:48 बजे घर से निकलते देखा गया। आरोपी फरार है तलाश जारी है। पीड़िता अपने बेटे दुर्गेश झा, बहू और पोती के साथ बैंक कॉलोनी, देवली में रहती थीं। आरोपी कुछ सालों से बिहार में साधु के भेष में रह रहा था और कुछ दिन पहले ही दिल्ली आया था। दंपति के बीच पहले भी विवाद होते रहे थे; करीब 10 वर्ष पूर्व भी पत्नी ने उत्पीड़न की शिकायत की थी। पड़ोसियो ने कहा “हमने झगड़े तो सुने थे, लेकिन ये अंदाजा नहीं था कि इतनी दर्दनाक घटना हो सकती है। नेब सराय थाना पुलिस ने IPC की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है।
आरोपी की तलाश में पुलिस टीमों को रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और संभावित ठिकानों पर लगाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है, जिसके बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। डीसीपी दक्षिणी दिल्ली के अनुसार, “अभियुक्त की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी और केस को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में ले जाने की तैयारी है, देखिए दैनिक भास्कर संवाददाता अफशा खान की एक खास रिपोर्ट।