बरेली में झोलाछाप डॉक्टर की दरिंदगी: अश्लील फोटो वायरल होने से आहत युवती ने दी जान

बरेली  । सीबीगंज क्षेत्र के एक गांव में झोलाछाप डॉक्टर की दरिंदगी ने एक मासूम की जान ले ली। आरोप है कि आरोपी ने युवती की फोटो को अश्लील तरीके से एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। इस घिनौनी हरकत से आहत होकर युवती ने शुक्रवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने आरोपी के खिलाफ सीबीगंज थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

परिजनों के मुताबिक, गांव का रहने वाला नरेंद्र राजपूत खुद को डॉक्टर बताकर एक क्लीनिक चलाता है। कुछ समय पहले पीड़िता इलाज के लिए उसके पास गई थी। तभी से वह उसे फोन कर परेशान करने लगा। कई बार समझाने के बावजूद आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।

गुरुवार को उसने सारी हदें पार करते हुए युवती की तस्वीर को एडिट कर उसे अश्लील रूप में अपनी फेसबुक स्टोरी पर पोस्ट कर दिया। जब युवती के भाई ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी।

इस घटना से मानसिक रूप से टूट चुकी युवती ने शुक्रवार दोपहर अपने कमरे में पंखे से फांसी लगाकर जान दे दी। परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, आरोपी की तलाश में दबिश

सीबीगंज थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि पीड़िता के भाई की तहरीर पर नरेंद्र राजपूत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगाई गई है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक