
रक्षा बंधन के मौके पर दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में शुक्रवार शाम भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. त्योहार की पूर्व संध्या और वीकेंड होने से वाहन चालकों की संख्या सड़कों पर अचानक बढ़ गई, जिससे कई प्रमुख मार्गों परं वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. खासकर राष्ट्रीय राजमार्ग 9 के छजर्सी के पास ट्रैफिक बेहद धीमा हो गया, जहां लोग अपने-अपने घरों की ओर लौटते देखे गए।
नोएडा से अक्षरधाम रोड पर भी भारी भीड़ देखने को मिली. यही वजह है कि गांधी नगर, गीता कॉलोनी और शास्त्री पार्क की ओर जाने वाले रास्ते पर भी वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिली.
#WATCH | Uttar Pradesh: Slow vehicular movement on NH 9 near Chhajarsi on the eve of #RakshaBandhan, as people head to their home and even make last-minute purchases for the festival. pic.twitter.com/OMFkgzCo00
— ANI (@ANI) August 8, 2025
दक्षिण दिल्ली, दिल्ली-गुरुग्राम मार्ग और पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में भी ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही. खासकर जहांगीरपुरी और इंदिरापुरम में भारी ट्रैफिक देखने को मिला.
#WATCH | Delhi: Slow vehicular movement and traffic congestion seen near Ghazipur border on the eve of #RakshaBandhan, as people head to their home and even make last-minute purchases for the festival. pic.twitter.com/ObuAWRWoWL
— ANI (@ANI) August 8, 2025
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इससे पहले ही शुक्रवार को चेतावनी जारी कर कहा था कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर वाहनों की भारी भीड़ देखने को मिलेगी. विशेष रूप से NH-44 और सिंघु बॉर्डर पर करनाल, पानीपत, सोनीपत और चंडीगढ़ की ओर जाने वाले रास्तों पर ट्रैफिक बढ़ने की संभावना जताई गई थी. पुलिस ने यातायात के सुचारू संचालन के लिए वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी.
Traffic Advisory
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) August 8, 2025
Due to the upcoming Raksha Bandhan festival coinciding with the weekend, a large number of commuters are expected to travel out of Delhi via National Highways. To avoid congestion, commuters heading towards Karnal, Panipat, Sonipat, and Chandigarh through NH-44…
सार्वजनिक परिवहन को प्राथमिकता देने का आह्वान
ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों से अपील की कि वे जहां संभव हो, सार्वजनिक परिवहन जैसे दिल्ली मेट्रो का प्रयोग करें ताकि सड़क मार्गों पर दबाव कम किया जा सके. इसके अलावा, लोगों को अपनी यात्रा की पूर्व योजना बनाने और भीड़-भाड़ वाले समय से बचने की सलाह दी गई.
ट्रैफिक व्यवस्था के लिए अतिरिक्त इंतजाम
त्योहार के मद्देनजर दिल्ली पुलिस और ट्रैफिक विभाग ने कई मुख्य मार्गों पर अतिरिक्त जवान तैनात किए हैं. ट्रैफिक के बेहतर प्रवाह के लिए स्मार्ट सिग्नल नियंत्रण, रूट डायवर्जन और लाइव ट्रैफिक मॉनिटरिंग का भी उपयोग किया जा रहा है.
यात्री क्या करें?
- राष्ट्रीय राजमार्ग-44 और सिंघु बॉर्डर से होकर यात्रा करने वाले लोग वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें.
- सार्वजनिक परिवहन जैसे मेट्रो और बसों का अधिकतम उपयोग करें.
- यात्रा से पहले ट्रैफिक अपडेट्स की जानकारी प्राप्त करें.
- आवश्यक न होने पर यात्रा को टालने की योजना बनाएं.
रक्षा बंधन जैसे त्योहारों पर सड़कों पर ट्रैफिक बढ़ना आम बात है, लेकिन उचित योजना और जागरूकता से यातायात जाम की समस्या को काफी हद तक कम किया जा सकता है. ट्रैफिक पुलिस की सलाह मानकर और सावधानी बरतकर यात्री सुरक्षित और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित कर सकते हैं.