
बेंगलुरु । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन पर नई बेंगलुरु-बेलगाम ‘वंदे भारत’ ट्रेन सहित तीन वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। प्रधानमंत्री ने बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन की मेट्रो को भी हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री ने ट्रेन और मेट्रो से यात्रा करने वाले छात्रों से बातचीत भी की।
प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार सुबह ने बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन पर तीन लंबी दूर की वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। प्रधानमंत्री
ने इनमें बेंगलुरु–बेलगावी वंदे भारत एक्सप्रेस को स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जबकि श्री माता वैष्णो देवी कटरा–अमृतसर और अजनी (नागपुर)–पुणे वंदे भारत सेवाओं को वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री ने वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद ट्रेन में यात्रा कर रहे छात्रों से बातचीत की।
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी केएसआर रेलवे स्टेशन से सड़क मार्ग से रागीगुड्डा मेट्रो स्टेशन पहुंचे और मेट्रो स्टेशन पर क्यूआर कोड स्कैन कर अपना टिकट लिया। प्रधानमंत्री मोदी ने बैंगलोर मेट्रो फेज़-2 परियोजना के तहत आरवी रोड (रागीगुड्डा) से बोम्मासंद्रा तक येलो लाइन मेट्रो का उद्घाटन किया। इसके बाद 19.15 किलोमीटर लंबे, 16 स्टेशनों और 5,056.99 करोड़ रुपये की लागत वाले इस रूट पर प्रधानमंत्री ने इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी स्टेशन तक यात्रा की। इस यात्रा के दौरान मोदी ने मेट्रो में यात्रा कर रहे छात्रों से बातचीत भी की। मेट्राे में सफर के दाैरान प्रधानमंत्री मोदी ने साथ कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी माैजूद थे।
रागीगुड्डा मेट्रो स्टेशन पर उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने प्रधानमंत्री को पीले रंग की लाइन के मेट्रो स्टेशन के बारे में जानकारी दी। इससे पहले सड़क मार्ग से रागीगुड्डा मेट्रो स्टेशन तक जाने वाले रास्ते में प्रधानमंत्री के वाहन पर जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूलों की वर्षा कर उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री मादी के कार्यक्रम में राज्यपाल थावर चंद गहलोत, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, केंद्रीय मंत्री और सांसद शामिल हुए।