सदन में टकराव : योगी के बयान से तिलमिलाई सपा, वेल में पहुंचे विधायक

उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया. सदन की शुरुआत में ही सपाइयों ने नारेबाजी शुरू कर दी. इस दौरान पल्लवी पटेल ने कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट को लेकर सवाल पूछा. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इस सवाल पर सरकारी सुविधाओं की जानकारी दी. सपाइयों की नारेबाजी तेज होने पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने 15 मिनट के लिए सदन स्थगित कर दिया. हालांकि, 15 मिनट बाद ही फिर से सदन की कार्यवाही शुरू कर दी गई.

योगी बोले, माता जी…आप बिना बुलाए गोरखपुर गए, अगर कोई और गया होता, तो ठीक से सम्मान होता

योगी ने कहा कि गोरखपुर में विरासत गलियारे का दौरा किया गया था, जहां व्यापारियों को कोई परेशानी नहीं है. वहां सड़क चौड़ीकरण के लिए अवैध कब्जे हटाए गए और व्यापारियों को मुआवजा दिया जा रहा है. उन्होंने सपा पर तंज कसते हुए कहा, “आपने गोरखपुर में विकास के लिए कुछ नहीं किया. माता जी, आप बिना बुलाए गोरखपुर गए. अगर कोई और गया होता, तो उसका ठीक से सम्मान होता. योगी के इस बयान से नाराज सपा विधायक नारेबाजी करते हुए वेल में पहुंच गए, जिससे सदन में हंगामा मच गया.

विधानसभा में हंगामा, योगी बोले- ‘लोकतंत्र और सपा नदी के दो किनारे’
लखनऊ: यूपी विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन जमकर हंगामा हुआ. प्रश्न काल शुरू होते ही समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने गोरखपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा उनको काले झंडे दिखाने और अभद्रता का मुद्दा उठाया. जवाब में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि ‘लोकतंत्र और समाजवादी पार्टी नदी के दो किनारे हैं. जिससे नाराज समाजवादी पार्टी के विधायक वेल में आकर नारेबाजी करने लगे. इस पर 11:38 बजे विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सदन को स्थगित कर दिया. उन्होंने सपा पर विकास योजनाओं का विरोध करने और गोरखपुर में व्यापारियों की समस्याओं को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने का आरोप लगाया.

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सत्र 15 मिनट के लिए किया स्थगित
सपाइयों के हंगामे और नारेबाजी के मद्देजनर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सत्र 15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया.

पल्लवी पटेल ने कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट को लेकर पूछा सवाल
पल्लवी पटेल ने कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट की प्रदेश में जरूरत को लेकर सवाल पूछा. इस पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि कैंसर के इलाज को लेकर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, वाराणसी समेत कई जिलों में कैंसर के इलाज की सुविधाएं उपलब्ध हैं. डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश में कैंसर के 67 डे केयर सेंटर शुरू कर दिए गए हैं, अनुसंधान जारी है. जिन मरीजों के पास धन का अभाव है उन्हें आयुष्मान योजना से जोड़कर लाभ पहुंचाया जा रहा है.

सीएम योगी बोले, सदन में आने वाले प्रस्तावों पर सरकार चर्चा करेगी
सीएम योगी ने प्रेस वार्ता में कहा कि प्रदेश सरकार आगामी 25 वर्ष का विजन रखेगी. सदन में सरकार विकसित भारत और विकसित उत्तर प्रदेश पर चर्चा करेगी. सरकार ने जनता के उत्थान के लिए जो बेहतरीन प्रयास किए हैं उस पर चर्चा की जाएगी. इसकी चर्चा देश में भी होती है. देश इसको सराहता है. उत्तर प्रदेस के परस्पेशन में जमीन-आसमान का अंतर आया है. हम स्वागत करेंगे उन प्रस्तावों पर जो चर्चा के लिए आएंगे. उन प्रस्तावों पर सार्थक चर्चा होनी चाहिए. नकारात्मकता नहीं आए. जनता के मुद्दों पर समय

सीएम योगी बोले, 24 घंटे का सदन चलाकर विजन पर चर्चा करेंगे
सीएम ने कहा कि हम विधानसभा में यूपी के विजन डॉक्यूमेंट पर चर्चा करेंगे. जब भारत 2047 में विकसित होगा तब यूपी भी विकसित होगा. विकास के प्रति बीजेपी सरकार की प्रतिबद्धता है मगर विपक्ष का यह एजेंडा नहीं है. हम 24 घंटे का सदन चलाकर विजन पर चर्चा करेंगे मगर वे इसका विरोध करेंगे.

केशव मौर्य बोले, यूपी में कोई भी पाठशाला बंद नहीं होने वाली

विधान परिषद में भारतीय जनता पार्टी एमएलसी दल के नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा अखिलेश यादव के पास में उत्तर प्रदेश के मुद्दे नहीं है. वह सांसद हैं और उन्हें संसद में मुद्दे उठाने चाहिए. उत्तर प्रदेश में कोई भी पाठशाला बंद नहीं होने वाली है. यह जो PDA की पाठशाला बनाई जा रही है समाजवादी पार्टी को अपना समय याद करना चाहिए जब पाठशालाएं बंद थी और जर्जर थी, विद्यार्थी स्कूल नहीं जा पा रहे थे.

सपाइयों ने विधानसभा के बाहर शुरू किया विरोध प्रदर्शन-नारेबाजी

यूपी विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले ही सपाइयों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. विधानसभा के बाहर सपाई हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी कर रहे हैं. नेता विरोधी दल माता प्रसाद पांडे के नेतृत्व में चौधरी चरण सिंह के प्रतिमा पर सपाई विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. स्कूल मर्जर की नीति के खिलाफ, बाढ़ से घर आंगन बर्बाद, PDA हक की लड़ाई, आप चलाइए मधुशाला हम चलाएंगे पीडीए पाठशाला, जैसे नारे लगाए जा रहे हैं.

विधानसभा अध्यक्ष ने सरकार और विपक्ष से की अपील

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना विधानसभा पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान सभी लोग अपनी अपनी बात रखेंगे. हमने पहले ही विपक्ष और पक्ष दोनों से अपील की है कि वह विधानसभा क्षेत्र को सौहार्दपूर्ण वातावरण में संचालित करने में मदद करें. कहा कि सदन को सुचार रूप से चलाना हम सभी की जिम्मेदारी है. सर्वदलीय बैठक में सबसे सकारात्मक चर्चा हुई है.

विधानसभा सत्र के लिए भारी सुरक्षा, एटीएस कमांडोज की तैनाती; ड्रोन कैमरों से निगरानी

लखनऊः विधानसभा सत्र के लिए आज भारी सुरक्षा व्यवस्था तैनात है. एटीएस कमांडोज के साथ ड्रोन कैमरों से रखी जा रही निगरानी रखी जा रही है. 6 कंपनी पीएसी व एक कंपनी आरएएफ की तैनाती की गई है. 1500 पुलिस कर्मी विधानसभा के आसपास मुस्तैद हैं. विधानसभा मार्ग के यातायात को डायवर्ट किया गया है. राजभवन से विधानसभा मार्ग पर आम वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी. प्रतिबंधित मार्गो पर एंबुलेंस फायर शव वाहन जा सकेंगे.

निजी विश्वविद्यालय समेत कई अध्यादेश भी किए जाएंगे पेश

लखनऊः सत्र में उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय (संशोधन) अध्यादेश, 2025 और इसका द्वितीय संशोधन अध्यादेश, 2025 भी पेश होगा. ये अध्यादेश निजी विश्वविद्यालयों के नियमन और शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए लाए गए हैं. इससे प्रदेश में उच्च शिक्षा के स्तर को और बेहतर करने की कोशिश की जाएगी.साथ ही, उत्तर प्रदेश माल और सेवा कर (संशोधन) अध्यादेश, 2025 भी सदन में प्रस्तुत होगा, जो जीएसटी नियमों में सुधार और व्यापार को आसान बनाने पर केंद्रित है.यह सत्र उत्तर प्रदेश के विकास और प्रशासनिक सुधारों के लिए अहम माना जा रहा है. सत्र के दौरान विपक्ष के सवालों और चर्चाओं से भी कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर रोशनी पड़ने की संभावना है. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बताया कि सत्र में सभी दलों के समर्थन के लिए सर्व दलीय बैठक हुई है.

बांके बिहारी मंदिर अध्यादेश भी सरकार करेगी पेश

लखनऊः यूपी विधानसभा में कई अध्यादेश व प्रस्तावों पर चर्चा होगी. उत्तर प्रदेश श्री बांके बिहारी मंदिर न्यास अध्यादेश, 2025 शामिल है, जो वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर के प्रबंधन और संरक्षण के लिए एक न्यास की स्थापना से संबंधित है.यह अध्यादेश मंदिर की व्यवस्था को और सुचारु बनाने का प्रयास है.इसके अलावा, उत्तर प्रदेश निरसन अध्यादेश, 2025 भी पेश किया जाएगा. यह अध्यादेश पुराने और अप्रासंगिक कानूनों को निरस्त करने की प्रक्रिया को आसान बनाएगा, जिससे कानूनी ढांचा अधिक स्पष्ट और प्रभावी हो सके. उत्तर प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग (प्रक्रिया का विनियमन) (संशोधन) अध्यादेश, 2025 भी सदन में लाया जाएगा. यह भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ाने के लिए संशोधन प्रस्तावित करता है, जिससे युवाओं को निष्पक्ष अवसर मिल सकें.

15 और 16 अगस्त को रहेगा अवकाश

लखनऊ: सत्र के दौरान 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) और 16 अगस्त (श्रीकृष्ण जन्माष्टमी) को अवकाश रहेगा. सत्र के दौरान नए विधेयकों पर चर्चा और विकास योजनाओं व नीतियों पर विचार-विमर्श होगा.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक