
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र मंगलवार को अपने दूसरे दिन में पहुंच गया है. सोमवार से शुरू हुए इस सत्र में आज भी कई अहम मुद्दों पर चर्चा शुरू हो गई है. पहले दिन सोमवार काफी हंगामा देखने को मिला था, जिसमें विपक्षी दलों जिसमें खासतौर पर समाजवादी पार्टी के विधायक वेल में आकर हंगामा करने लगे थे. दो बार सदन को स्थगित करने के बाद आखिरकार विधानसभा को 24 घंटे के लिए स्थगित किया गया था.
फतेहपुर में मजार हमले पर हंगामा
करीब 50 मिनट तक सदन में फतेहपुर में मजार हमले को लेकर सपा सहित विपक्ष का हंगामा जारी रहा. सपा बीजेपी के फतेहपुर जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल पर केस दर्ज किए जाने की मांग कर रही है. आखिरकार विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के समझाने पर इसी विषय पर चर्चा शुरू हुई. सपा के विधायक दल के मुख्य सचेतक कमाल अख्तर की ओर से सवाल उठाया गया.
फतेहपुर में मजार पर हुए हमले में सरकार ने की है कार्रवाई
फतेहपुर में मजार पर हुए हमले के मामले में संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सदन में जानकारी दी है कि हिंसा करने वाले 10 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है. डेढ़ सौ के करीब अज्ञात लोगों पर केस हुआ है. सरकार सख्ती से कार्रवाई कर रही है, इसके बावजूद विपक्ष इस मुद्दे पर नाराजगी व्यक्त कर रहा है.
सदन में स्वतंत्र देव बोले- अपनी-अपनी बीवी की कसम खाकर बताएं कि उनके गांव में पानी आता है या नहीं?
जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने विधानसभा कुछ ऐसा कहा जो चर्चा में आ गया. उन्होंने कहा कि अपनी-अपनी बीवी की कसम खाकर विधायक बताएं कि उनके गांव में पानी आता है या नहीं. बोले-अगर जल जीवन मिशन को लेकर उठाए गए सवालों में सच्चाई होगी तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे. उन्होंने एक विधायक की ओर इशारा करते हुए कहा कि अगर उनके गांव में पानी नहीं पहुंचा होगा तो मैं इस्तीफा दे दूंगा
बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा- नहीं बंद होगा कोई स्कूल
बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने एक बार फिर स्पष्ट किया है कि स्कूल कोई भी बंद नहीं किया जाएगा. सारे बेसिक स्कूल यथावत काम करते रहेंगे. उन्होंने बच्चों के स्कूलों में नामांकन की आयु घटाने से इनकार किया है. उनका कहना है कि यह राष्ट्रीय मानक है कि बच्चा कक्षा एक में 6 वर्ष का होना चाहिए. कक्षा 8 तक 14 वर्ष का बच्चा होना चाहिए. इसी के आधार पर शिक्षा के अधिकार के तहत बच्चों को आठवीं तक की अनिवार्य शिक्षा दी जा रही है. इसलिए नामांकन की आयु घटा पाना संभव नहीं है.
बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने दिए सवालों के जवाब
कल के हंगामे के बाद मंगलवार को विधानसभा का सत्र सुचारू तौर पर शुरू किया गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी विधानसभा पहुंच चुके हैं. समाजवादी पार्टी के विधायक प्रश्न काल में प्रश्न पूछ रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी की सरकार की ओर से उनका जवाब दिया जा रहा है. प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने यह बेसिक शिक्षा बेसिक शिक्षा मंत्री समाजवादी पार्टी के स्कूल मर्जर को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि उत्तर प्रदेश में करीब 1 करोड़ 5 लाख बच्चे बेसिक शिक्षा स्कूलों में एनरोल्ड हैं. जिनको लगभग 338000 शिक्षक पढ़ा रहे हैं. 100000 से भी अधिक शिक्षामित्र भी तैनात हैं.
24 घंटे तक लगातार चर्चा, 6 अध्यादेश पेश किए जाएंगे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को चर्चा के दौरान कहा था कि सरकार सभी सवालों का जवाब देगी और सकारात्मक चर्चा के लिए तैयार है लेकिन विपक्ष का कहना है कि सरकार मुद्दों से बच रही है. सदन का दूसरा दिन खास इसलिए है क्योंकि सरकार ‘विकसित भारत-विकसित यूपी 2047’ विजन डॉक्यूमेंट पर चर्चा शुरू करने की तैयारी में है. यह डॉक्यूमेंट अगले 22 सालों के लिए यूपी के विकास का प्लान बताएगा. 13 अगस्त से 24 घंटे की लगातार चर्चा होगी, जिसमें सभी विभागों की उपलब्धियां और भविष्य की योजनाएं पेश की जाएंगी लेकिन विपक्ष इसकी अवधि कम होने और सभी विधायकों को बोलने का मौका न मिलने की शिकायत कर रहा है. सत्र में आज छह अध्यादेश भी पेश किए जा सकते हैं, जिनमें बांके बिहारी मंदिर न्यास, निजी विश्वविद्यालयों का संशोधन और जीएसटी नियम शामिल हैं.इन पर बहस होगी और पास करने की कोशिश की जाएगी. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सभी दलों से शांति बनाए रखने की अपील की है, लेकिन सपा और अन्य विपक्षी दल सरकार को घेरने के मूड में हैं.