पुरोला। प्रखंड के प्राथमिक शिक्षक संगठन ने अपनी पुरानी पेंशन बहाली समेत 5 सूत्रीय मांगों को लेकर तहसील परिसर में रविवार को धरना देकर बैठक की व पुरोला ब्लॉक कार्यकारणी का विस्तार व गठन किया।
पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के जिला उतरकाशी के महामंत्री मनोज अवस्थी के देखरेख में रविवार को हुए ब्लॉक शाखा कार्यकारणी के चुनाव में हरिप्रसाद विजलवाण को ब्लॉक अध्यक्ष व जयविजय को सचिव जबकि दिनेश रावत को कोषाध्यक्ष नामित किया गया। रविवार को तहसील परिसर में शिक्षक संगठन ने नवीन कार्यकारणी गठन के साथ ही बहुप्रतीक्षित मांग पुरानी पेंशन योजना लागू करने, केंद्रीय वेतन आयोग अनुशंसा संशोधन समानरूप से लागू करने,अनुबंधित शिक्षकों को समायोजित करनें व राष्ट्रीय शिक्षानीति में शिक्षक विरोधी प्राविधान हटाकर शिक्षा सुदृढ़ीकरण आदि की मांगों पर चर्चाकर आंदोलन की रणनीति पर विचार-विमर्श कर सरकार पर शिक्षकों के अधिकारों के हनन का आरोप लगाया तथा मांगें पूरी न होने पर देश व्यापी उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। बैठक में नवीन कार्यकारणी पदाधिकारियों समेत जनक सिंह चौहान, देवेश सेमवाल, कृष्ण सिंह, सुखदेव, विक्रम सिंह, बलवीर सिंह, प्रताप भंडारी, सागर बडोनी प्रवेश नौटियाल, बलवीर रावत समेत कई लोग मौजूद थे।
खबरें और भी हैं...
अब चारधाम यात्रा नहीं कर पाएंगे पाकिस्तानी हिंदू, 22 श्रद्धालुओं का रजिस्ट्रेशन रद्द
उत्तराखंड, प्रदेश, बड़ी खबर
अस्पताल में बढ़ता रहा फर्जी मजार का आकार, क्यों जिम्मेदारों को नहीं लगी भनक?
प्रदेश, उत्तराखंड, देहरादून, बड़ी खबर