मेरठ में टोल कर्मियों की गुंडागर्दी, जवान से मारपीट का वीडियो वायरल

मेरठ:  उत्‍तर प्रदेश के मेरठ में टोल कर्मियों की गुंडई का एक वीडियो वायरल हो रहा है. टोल के कर्मचारियों ने सेना के जवान कपिल को दौड़ा दौड़ा कर पीटा और फिर खंभे से बांधकर भी पिटाई की गई. टोल कर्मी जब कपिल को पीट रहे थे, तब उन्‍हें बचाने के लिए उनके भाई शिवम आए, लेकिन उन्‍हें भी बख्‍शा नहीं गया. दोनों को लाठी-डंडों से पीटा गया. वीडियो के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस ने मामला दर्ज कर 4 टोल कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जा रहा है कि कपिल छुट्टी खत्म होने के बाद वापिस ड्यूटी पर लौट रहे थे. टोल कर्मियों की गुंडई की वीडियो सरूरपुर थाना इलाके के भुनी टोल प्लाजा का बताया जा रहा है. राजपूत बटालियन में तैनात सेना के जवान कपिल कांवड़ यात्रा के दौरान अपने गांव गोटका छुट्टी पर आए थे.  कपिल की छुट्टी ख़त्म हो गई थी और वो श्रीनगर वापस जा रहा थे.

कपिल अब छुट्टी खत्‍म होने के बाद वापस लौट रहे थे. टोल पर भीड़ के चलते उनकी टोल कर्मियों से जल्दी जाने को लेकर कहासुनी हुई थी. बात इतनी बढ़ गई की हाथापाई तब पहुंच गई. मेरठ एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सेना के जवान और भाई से मारपीट करने वाले चार टोलकर्मी गिरफ्तार किये जा चुके हैं. दो टीम गठित की गई हैं, बाकी आरोपी टोलकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक