Bank को हिंदी में क्या कहते हैं? 100 में से 90 लोगों को नहीं होगा पता, अच्छे-अच्छे जवाब देने में हो गए फेल

आज की डिजिटल और तेज़ रफ़्तार ज़िंदगी में बैंकिंग हर किसी की ज़रूरत है. पैसे जमा करना हो, निकालना हो, ट्रांसफर करना हो या फिर किसी को भुगतान करना हो, हर काम के लिए बैंकिंग का सहारा लिया जाता है. ऐसे में हम अक्सर अंग्रेज़ी के शब्दों का ही इस्तेमाल करते हैं – जैसे बैंक, चेक, एटीएम. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इन शब्दों का हिंदी में क्या मतलब होता है?

ATM का फुल फॉर्म Automated Teller Machine है और इसे हिंदी में अक्सर ऑटोमेटेड टेलर मशीन ही कहा जाता है. लोग इसके इतने आदी हो गए हैं कि अब यह हर किसी की ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन गया है. लेकिन बैंक और चेक जैसे शब्दों के हिंदी नाम बहुत कम लोग जानते हैं.

Bank को हिंदी में क्या कहते हैं?

ज़्यादातर लोग “बैंक” शब्द ही इस्तेमाल करते हैं. आप किसी से भी पूछ लीजिए, वो यही कहेगा कि उसे बैंक जाना है, बैंक खाता खुलवाना है या बैंक से पैसे निकालने हैं. लेकिन हिंदी में बैंक (Bank Hindi Name) को ‘अधिकोष’ कहा जाता है.

‘अधिकोष’ का मतलब है, वह संस्था जहां लोग अपनी पूंजी जमा करते हैं और ज़रूरत पड़ने पर निकाल सकते हैं. यह संस्था लोगों की बचत को सुरक्षित रखती है और साथ ही कर्ज़ देकर व्यापार और विकास को भी गति देती है. हालांकि “अधिकोष” शब्द सुनने में थोड़ा अटपटा लगता है, इसलिए आम बोलचाल में लोग अब भी “बैंक” ही कहते हैं.

Cheque का हिंदी नाम

बैंकिंग से जुड़ा दूसरा अहम शब्द है “Cheque” यानी चेक. आज भी कई लोग भुगतान के लिए चेक का इस्तेमाल करते हैं. यह एक ऐसा दस्तावेज़ होता है जिसमें अकाउंट होल्डर बैंक को आदेश देता है कि उसके खाते से किसी निश्चित व्यक्ति को पैसा दिया जाए. लेकिन क्या आप जानते हैं, चेक (Cheque Hindi Name) को हिंदी में क्या कहा जाता है?

चेक को हिंदी में ‘धनादेश’ कहते हैं. धनादेश का सीधा-सा अर्थ है, पैसा देने का आदेश. यानी जब आप किसी को चेक लिखकर देते हैं तो आप असल में बैंक को आदेश दे रहे होते हैं कि आपके खाते से उतनी रकम उस व्यक्ति के खाते में डाल दी जाए या उसे नकद दे दी जाए.

ATM को हिंदी में क्या कहते हैं?

अब बात करते हैं एटीएम की. एटीएम का पूरा नाम है Automated Teller Machine. इसे हिंदी (ATM Hindi Name) में “स्वचालित गणक मशीन” या “स्वचालित टेलर मशीन” कहा जा सकता है. एटीएम ने लोगों की ज़िंदगी बहुत आसान बना दी है. पहले पैसे निकालने के लिए बैंक की लंबी-लंबी कतारों में लगना पड़ता था. लेकिन अब एटीएम कार्ड के जरिए 24 घंटे किसी भी समय कैश निकाला जा सकता है. यही वजह है कि एटीएम आधुनिक बैंकिंग सिस्टम का अहम हिस्सा बन चुका है.

बदलती बैंकिंग और हिंदी का महत्व

आज भारत डिजिटल क्रांति के दौर से गुज़र रहा है. यूपीआई (UPI), मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग ने लेन-देन को बेहद आसान बना दिया है. लेकिन अब भी करोड़ों लोग ऐसे हैं जो बैंक में जाकर पारंपरिक तरीकों से ही काम करना पसंद करते हैं. ऐसे लोगों के लिए हिंदी शब्दों की जानकारी बहुत मददगार साबित हो सकती है.

खबर से जुड़े 5 FAQs

Q1. ATM का फुल फॉर्म क्या है?

Automated Teller Machine.

Q2. बैंक को हिंदी में क्या कहते हैं?

बैंक का हिंदी नाम है ‘अधिकोष’.

Q3. चेक को हिंदी में क्या कहा जाता है?

चेक का हिंदी नाम है ‘धनादेश’.

Q4. क्या लोग हिंदी नामों का इस्तेमाल करते हैं?

नहीं, ज़्यादातर लोग अंग्रेज़ी शब्द ही बोलते हैं.

Q5. हिंदी नाम जानना क्यों ज़रूरी है?

ताकि हर कोई आसानी से बैंकिंग शब्दों को समझ सके और वित्तीय सेवाओं का लाभ उठा सके.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक