कमरा क्लीनिक में काली करतूत का जाल, महिला की गई जान..इस तरह चल रहा था गर्भपात का खेल

कमरा क्लीनिक में काली करतूत का जाल, महिला की गई जान
* अवैध क्लीनिक का चिट्ठा खुला तो एसडीएम के निर्देश पर सीएचसी अधीक्षक ने गिराई गाज

भास्कर ब्यूरो

बिल्हौर, कानपुर। तहसील मुख्यालय से चंद कदम दूर बहु मंजिला इमारत में भनक के बगैर गर्भपात का खेल चलता रहा। एक महिला की मौत के शिकवे पर इसका भंडाफोड़ हुआ। फिलहाल क्लीनिक को सील कर दिया गया है।

शिवराजपुर थाना अंतर्गत भग्गी निवादा के रहने वाले दिनेश गौतम ने एसडीएम को दिए शिकायती पत्र में बताया कि बीते 24 अगस्त को वह पत्नी रेखा का गर्भपात कराने लिए बिल्हौर कस्बे के बलराम नगर स्थित पूनम कटियार के घर पहुंचे। यहां खुद को सेवानिवृत चिकित्सक कहने वाली पूनम ने तीन साथियों की मदद से गर्भपात कर विदा कर दिया। घर पहुंचते ही पत्नी का स्वास्थ्य बिगड़ा तो कानपुर का रुख कर निजी अस्पताल में दिखाया गया। सलाह के आधार पर मेट्रो हॉस्पिटल में दोबारा ऑपरेशन हुआ। यहां पूनम कटियार द्वारा छोटी आंत काटने की जानकारी सामने आई। जिसके चलते ऑपरेशन नाकाम हो गया और रेखा ने दम तोड़ दिया। अंत्येष्टि के बाद पत्नी के सदमे से उभरे दिनेश मामले की फरियाद लेकर एसडीएम की चौखट पर जा पहुंचे। इस पर एसडीएम संजीव दीक्षित ने गंभीरता बरत सीएचसी के जिम्मेदारों को जांच व कार्रवाई के निर्देश दिए। सोमवार को सीएचसी अधीक्षक डॉ धर्मेंद्र राजपूत ने मौके की जांच में खामियों के चलते कमरा क्लीनिक को सील कर दिया।

रेखा जैसा किसी और के साथ न हो
गर्भपात के दौरान मौत का शिकार रेखा अपने परिवार की अकेली महिला थी। उनके घर में पति दिनेश और बेटे अनुराग व कपिल है। दिनेश के मुताबिक पत्नी की मौत का सदमा घर के लिए असहनीय पीड़ा के समान है। इससे जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ा है। लिहाजा किसी और के साथ ऐसा न हो, इसके लिए कार्रवाई बेहद जरूरी थी।

पत्नी के बाद कम उम्र किशोरी का गर्भपात
कमरा क्लीनिक के कारनामों का आंखों देखा हाल बयां करते दिनेश फफक पड़े। उन्होंने बताया कि मेरी पत्नी के बाद कम उम्र किशोरी का गर्भपात होना था। इसके लिए कथित डॉक्टर रूपरेखा बना रही थी। हालांकि वह पत्नी के ऑपरेशन के बाद नहीं रुके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक