
RRC Railway Vacancy 2025: भारतीय रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एक शानदार अवसर आया है. रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC), वेस्ट सेंट्रल रेलवे ने अपरेंटिस पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 अगस्त से शुरू हो चुकी है, और इच्छुक उम्मीदवार 29 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती उन अभ्यर्थियों के लिए है जो रेलवे में अपना करियर बनाना चाहते हैं, और वे बिना परीक्षा के सीधे नौकरी हासिल कर सकते हैं.
2865 अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया
रेलवे ने वेस्ट सेंट्रल रेलवे के विभिन्न जोन में कुल 2865 अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी निम्नलिखित तरीके से आवेदन कर सकते हैं:
आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: www.wcr.indianrailways.gov.in
रजिस्ट्रेशन करें: अपना मेल आईडी, फोन नंबर और अन्य डिटेल्स दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें.
आवेदन फॉर्म भरें: अपरेंटिस भर्ती अप्लाई लिंक पर क्लिक करें और आवश्यक जानकारी भरें.
डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें: सभी आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें.
आवेदन शुल्क का भुगतान करें: ऑनलाइन मोड में फीस जमा करें.
आवेदन सबमिट करें: सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आवेदन फॉर्म सबमिट करें.
कौन कर सकता है आवेदन?
अपरेंटिस पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को निम्नलिखित योग्यताएँ पूरी करनी होंगी:
शैक्षिक योग्यता: अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50% अंकों के साथ 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही, संबंधित ट्रेड में आईटीआई (इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट) सर्टिफिकेट होना चाहिए.
आयु सीमा: आवेदक की आयु 15 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), और अन्य आरक्षित श्रेणियों के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट दी गई है.
आवेदन शुल्क
- जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: ₹141
- एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/महिला कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क: ₹41
- सभी उम्मीदवारों को केवल ऑनलाइन मोड में आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
चयन प्रक्रिया: कैसे होगा चयन?
अपरेंटिस पदों पर अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा. मेरिट 10वीं और आईटीआई के अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी. इसके बाद, उम्मीदवारों का चयन केवल डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा के बाद किया जाएगा.
वेतन और लाभ
चयनित उम्मीदवारों को वेस्ट सेंट्रल रेलवे द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार वेतन और अन्य लाभ दिए जाएंगे. अपरेंटिस पदों पर काम करने के दौरान उम्मीदवारों को प्रशिक्षण प्राप्त होगा, और इसके बाद उन्हें रेलवे में स्थायी नौकरी पाने का मौका मिल सकता है. इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 29 सितंबर 2025 है. इच्छुक उम्मीदवारों से निवेदन है कि वे समय से पहले अपना आवेदन भरकर इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं.