
लखनऊ। ठाकुरगंज पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले एक बड़े गैंग का पर्दाफाश किया है। इंस्पेक्टर ओमवीर सिंह चौहान के नेतृत्व में चौकी प्रभारी **सतखंडा मनुज कुमार की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सात शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान जुनैद, असर, वंश, राहुल, सलमान, जावेद और विवेक के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से कुल 21 चोरी की मोटरसाइकिलें** बरामद की हैं।
पुलिस जांच में सामने आया कि यह गैंग प्रदेश के कई जिलों में सक्रिय था और लगातार वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देता रहा। इनमें से अभियुक्त विवेक के पास से अकेले ही 20 चोरी की मोटरसाइकिलें** बरामद की गईं, जबकि मौके से भी एक बाइक बरामद हुई।
पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और संभावना है कि इनसे और भी चोरी के मामलों का खुलासा हो सकता है। गिरफ्तार चोरों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।