सीतापुर : लहरपुर में ‘नो हेलमेट, नो फ्यूल’ अभियान तेज़,  53 लोगों का कटा चालान

सीतापुर जिले की लहरपुर तहसील में ‘नो हेलमेट, नो फ्यूल’ अभियान के तहत परिवहन विभाग ने बिना हेलमेट लगाए बाइक चला रहे 53 लोगों का चालान किया। इस अभियान का नेतृत्व एआरटीओ सर्वेश चतुर्वेदी ने किया।

30 सितंबर तक चलेगा अभियान
यह अभियान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देश पर 30 सितंबर तक चलाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करना और सड़क दुर्घटनाओं को कम करना है। एआरटीओ सर्वेश चतुर्वेदी ने बताया कि हेलमेट न पहनना जानलेवा हो सकता है।

पेट्रोल पंपों पर भी सख्ती
इस अभियान के तहत सीतापुर में अब तक 2,280 से अधिक लोगों को हेलमेट के महत्व के बारे में जागरूक किया जा चुका है। अभियान का लक्ष्य सिर्फ नियमों का पालन कराना नहीं, बल्कि लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति संवेदनशील बनाना है। पेट्रोल पंपों को भी सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे बिना हेलमेट वाले बाइक सवारों को पेट्रोल न दें। इस कार्रवाई में पीटीओ एम.ए. अहमद भी शामिल थे।

यह अभियान विशेष रूप से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में हेलमेट न पहनने वालों पर केंद्रित है। परिवहन विभाग का मानना है कि इस तरह के कड़े कदम सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को कम करने में मदद करेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक