यूक्रेन युद्ध पर रूस के खिलाफ दूसरे चरण के प्रतिबंध लगाने को तैयार ट्रंप…क्या कुछ होने वाला है बड़ा

वॉशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को संकेत दिए कि वे रूस पर प्रतिबंधों के दूसरे चरण को लागू करने के लिए तैयार हैं। यह बयान इस बात की ओर इशारा करता है कि यूक्रेन युद्ध को लेकर वॉशिंगटन अब मास्को या उसके तेल खरीदारों पर और कड़े कदम उठा सकता है।

व्हाइट हाउस में पत्रकारों के सवाल पर ट्रंप ने जवाब दिया, “हां, मैं तैयार हूं।” हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि दूसरे चरण के प्रतिबंधों में कौन से कदम शामिल होंगे और उन्हें कब लागू किया जाएगा।

ट्रंप पहले भी कई बार रूस पर और कड़े प्रतिबंध लगाने की धमकी दे चुके हैं, लेकिन अब तक बातचीत के प्रयासों के चलते इन्हें टालते रहे। उनके नवीनतम बयान से अमेरिका का रुख और आक्रामक होता दिख रहा है।

ट्रंप ने जनवरी में पद संभालते समय दावा किया था कि वे यूक्रेन युद्ध को जल्द समाप्त कर देंगे। लेकिन संघर्ष पर नियंत्रण न पाने की उनकी असफलता ने उन्हें निराश किया है और अब वे रूस पर और दबाव बढ़ाने की तैयारी में हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक