
आग लगने से धूं धूं कर जला ट्रेन कोच. …आग लगने के कारण में जुटी रेलवे और पुलिस टीम
गाजियाबाद। साहिबाबाद रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक ट्रेन के कोच में भयंकर आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि कुछ ही पलों में कोच का डिब्बा आग का गोला बनता हुआ नजर आया। हालांकि इस मामले में पैसेंजर और राहगीरों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया । चश्मदीदों ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन के कोच में पहले धुआं उठा फिर जबरदस्त आग लगी। आग की सूचना पुलिस को दी गई थी।

पुलिस द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। जिस कोच में आग लगी वह कोच पूर्णिया आनंद विहार एक्सप्रेस का कोच था। फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। गनीमत रही की कोई जानहानी नहीं हुई। इस मामले में फायर ब्रिगेड के अधिकारी राहुल पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि साहिबाबाद रेलवे स्टेशन पर पूर्णिया आनंद विहार एक्सप्रेस ट्रेन के एक कोच में अचानक भीषण आग लग गई ।

11सितंबर 2025 को समय सुबह 05:55 बजे फायर स्टेशन साहिबाबाद में सूचना प्राप्त हुई की रेलवे स्टेशन साहिबाबाद पर ट्रेन के एक कोच में आग लगी है। सूचना प्राप्त होते ही प्रभारी अधिकारी सहित एफएस साहिबाबाद से तत्काल दो फायर टेंडर यूनिट घटना स्थल के लिए रवाना हुए, घटना स्थल पहुंच कर देखा कि आग ट्रेन के पीछे के हिस्से में बने सामान से भरे डब्बे में लगी थी। फायर यूनिट ने तत्काल पूरे सामान को बाहर निकालकर फायर फाइटिंग करना शुरू किया। फायर सर्विस के कर्मचारियों के द्वारा कड़ी मशक़्क़त कर आग पर क़ाबू पाया और ट्रेन के बाक़ी डब्बों में आग को पहुचने से पहले आग पर काबू किया गया। ट्रेन नंबर 05580 यह ट्रेन गरीब रथ पुनिया आंनद विहार एक्सप्रेस थी जो आनंद विहार से पुनिया जा रही थी। आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया घटनास्थल पर कोई जनहानि नहीं हुई ।