बाराबंकी में शराब का कारोबार…जब मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी तो….

अवैध शराब के साथ व्यक्ति गिरफ्तार, पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई

मुखबिर की सूचना पर एसआई जयचंद सिंह और टीम ने 10 लीटर कच्ची शराब के साथ अभियुक्त को पकड़ा

जैदपुर, बाराबंकी। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर जैदपुर पुलिस ने विशेष घेराबंदी कर एक व्यक्ति को अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया गया।

सूत्रों के अनुसार, एसआई जयचंद सिंह और उनकी सहयोगी पुलिस टीम मुखबिर की सूचना पर जैदपुर थाना क्षेत्र के अलुवा मऊ रोड के पास पहुंचे। वहां काफी मशक्कत और सतर्कता के बाद बलि करण पुत्र भगोले, निवासी भरथई, को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ धर दबोचा गया।

जैदपुर पुलिस ने बताया कि आरोपी शराब की तस्करी में शामिल था और इस पर पहले भी निगरानी रखी जा रही थी। मुखबिर की ताजा सूचना ने पुलिस को सही समय पर कार्रवाई का अवसर प्रदान किया। पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायालय भेजा गया।

दरोगा जयचंद सिंह ने कहा, अवैध शराब की तस्करी और बिक्री पर लगातार अंकुश लगाने का प्रयास किया जा रहा है। मुखबिर की सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। ऐसे मामलों में पुलिस की सतर्कता और सहयोगी नागरिकों की मदद से अपराधियों को समय पर गिरफ्तार किया जा रहा है।

पुलिस ने यह भी चेतावनी दी है कि अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और कानून के तहत उसे सजा दिलाई जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक