
– महराजगंज पुलिस ने घटना का किया खुलासा, सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज
महराजगंज। जनपद में एक सनसनीखेज हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान वज्र के तहत की गई, जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ और क्षेत्राधिकारी निचलौल शिवप्रताप सिंह के नेतृत्व में थाना निचलौल पुलिस ने अहम भूमिका निभाई।घटना का खुलासा तब हुआ जब 13 सितंबर 2025 को वादी केशव राज रौनियार ने अपने पुत्र नागेश्वर रौनियार की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। मृतक की पत्नी नेहा रौनियार और उसके प्रेमी जितेन्द्र पुत्र रामदरस उर्फ बिहारी, दोनों निवासी राजाबारी, को हत्या का आरोपी बनाया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 14 सितंबर को सुबह 5:25 बजे दोनों को गिरफ्तार कर लिया।हत्या की रात 12/13 सितंबर को करीब 3:10 बजे सूचना मिली कि दमकी गैस एजेंसी के पास एक अज्ञात व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जांच में पता चला कि मृतक नागेश्वर की हत्या उसकी पत्नी नेहा और उसके प्रेमी जितेन्द्र ने मिलकर की थी।पूछताछ में जितेन्द्र ने बताया कि नागेश्वर उसके दुकान पर काम करता था और एक दिन उसने एक लड़की का नंबर दिया जिससे बात करते-करते प्रेम संबंध बन गया। बाद में पता चला कि वह लड़की नागेश्वर की पत्नी नेहा है। दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन नागेश्वर बाधा बन रहा था। इसलिए उन्होंने नागेश्वर को धोखे से अपने किराए के कमरे पर बुलाया, शराब पिलाकर सुला दिया और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।हत्या को दुर्घटना का रूप देने के लिए दोनों ने शव को मोटरसाइकिल पर बैठाकर दमकी गैस एजेंसी के पास सड़क पर लिटा दिया और मोटरसाइकिल वहीं गिरा दी। इसके बाद दोनों पैदल महराजगंज की ओर निकल गए।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नेहा रौनियार उम्र 21 वर्ष और जितेन्द्र उम्र 20 वर्ष के रूप में हुई है। गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष अखिलेश वर्मा सहित आठ पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस ने मु.अ.सं. 242/2025 धारा 103(1), 238, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।यह गिरफ्तारी पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई का प्रमाण है, जिसने एक जघन्य अपराध का पर्दाफाश कर न्याय की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है।