IND vs PAK: टीम इंडिया करेगी मैच का बायकॉट? जानिए टूर्नामेंट पर क्या पड़ेगा असर

 IND vs PAKएशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर देशभर में विरोध तेज़ हो गया है। पहलगाम हमले के बाद लोगों में गुस्सा साफ दिखाई दे रहा है और बड़ी संख्या में लोग इस हाई-वोल्टेज मुकाबले के बहिष्कार की मांग कर रहे हैं।

ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि अगर टीम इंडिया फैन्स की भावनाओं का सम्मान करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दे, तो इसके क्या नतीजे होंगे? कार्यक्रम की घोषणा के बाद से ही भारत-पाक मैच को लेकर तनाव बढ़ गया है और सोशल मीडिया पर भी बायकॉट की मुहिम ट्रेंड कर रही है।

फिलहाल टीम इंडिया ग्रुप-ए में टॉप पर है, जबकि पाकिस्तान दूसरे स्थान पर है। नियमों के मुताबिक, अगर भारत यह मैच नहीं खेलता है तो उसे वॉकओवर से हारा हुआ माना जाएगा और अंक पाकिस्तान को मिल जाएंगे। इसका मतलब है कि पाकिस्तान अंक तालिका में भारत से आगे निकल सकता है। यही स्थिति सुपर-4 में भी बनेगी। यहां तक कि अगर दोनों टीमें फाइनल तक पहुँचती हैं और भारत मैदान पर नहीं उतरता, तो पाकिस्तान को विजेता घोषित कर दिया जाएगा।

यह पहली बार नहीं होगा जब भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार किया हो। कुछ महीने पहले वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में भारतीय चैंपियंस टीम के पूर्व खिलाड़ियों ने ग्रुप स्टेज और सेमीफाइनल में पाकिस्तानी चैंपियन टीम के खिलाफ खेलने से मना कर दिया था। उस बहिष्कार की वजह से पाकिस्तान सीधा फाइनल में पहुँच गया था।

मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के सहायक कोच रयान टेन डोएशेट ने कहा कि यह बहुत संवेदनशील मुद्दा है। उन्होंने बताया कि खिलाड़ी जनता की भावनाओं को समझते हैं और टीम मीटिंग में इस पर चर्चा भी हुई है। साथ ही उन्होंने कहा कि टीम का ध्यान पूरी तरह क्रिकेट पर है।

भारत ने एशिया कप 2025 में अपने अभियान की शुरुआत शानदार जीत से की है। मेज़बान यूएई को उन्होंने 9 विकेट से हराते हुए सिर्फ 4.3 ओवर में 58 रन का टारगेट हासिल कर लिया। दूसरी ओर पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में ओमान को 93 रन से हराकर टूर्नामेंट में दमदार एंट्री की। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक