
Indore Truck Accident: इंदौर में एक ट्रक ने कई वाहनों और पैदल यात्रियों को टक्कर मार दी. इस दौरान तीन लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इस हादसे के बाद सड़क पर भयावह दृश्य था. मौके पर चीख-पुकार मच गई और अफरातफरी मच गई. अधिकारियों को आशंका है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. जानकारी मिली है कि यह ट्रक एक शराबी व्यक्ति चला रहा था, जिसने ट्रक पर से नियंत्रण खो दिया और यह दुर्घटना हुई.
पुलिस ने बताया कि सोमवार को एयरपोर्ट रोड स्थित शिक्षक नगर के एक प्रतिबंधित क्षेत्र में अनियंत्रित ट्रक घुस गया और लोगों की भीड़ के साथ-साथ 10 वाहनों को भी टक्कर मार दी.
Major accident in Indore at Bada Ganpati Square: A truck rammed into a crowd, injuring over 15 people.
— Somendra sharma (@Somendra_Sharma) September 15, 2025
It’s time the government bans heavy vehicles in busy city areas. Safety must come first. #Indore #RoadSafety #BadaGanpati #pmo #narendramodiji #mp pic.twitter.com/mSOehlbPFo
वाहनों को घसीटता ले गया ट्रक
पुलिस उपायुक्त कृष्ण लालचंदानी ने पुष्टि की कि चालक बहुत नशे में था. उसने पहले रामचंद्र नगर चौराहे पर दो बाइक सवारों को टक्कर मारी और उनके वाहनों को घसीटता हुआ ले गया. इस दौरान वह बड़ा गणपति इलाके की ओर बढ़ता रहा. उन्होंने बताया कि ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया गया है और उसे मल्हारगंज पुलिस थाने ले जाया गया है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कई शव बुरी तरह कुचल गए थे और उनके शरीर के हिस्से सड़क पर बिखर गए थे. स्थानीय निवासियों और राहगीरों ने घायलों को तुरंत पास के अस्पतालों में पहुंचाया.
नशे में धुत एक व्यक्ति द्वारा चलाया जा रहा एक ट्रक नियंत्रण खो बैठा और एयरपोर्ट रोड स्थित शिक्षक नगर में घुस गया, जिससे पैदल चलने वालों और 15 वाहनों को कुचलते हुए उसकी चपेट में आ गया।#Indore #MadhyaPradesh #MPNews #News #Truck #Accident #Firefighter #Alert #Police #Action pic.twitter.com/w588huQ4T2
— Insights Bharat Hindi (@insightsbharath) September 15, 2025
अफरातफरी के बीच ट्रक में लगी आग
इस हादसे के दौरान ट्रक में भी आग लग गई. शुरुआती रिपोर्टों से पता चला है कि गुस्साए स्थानीय लोगों ने वाहन में आग लगा दी, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों ने स्पष्ट किया कि पहली टक्कर के बाद एक मोटरसाइकिल ट्रक के नीचे फंस गई थी. उसके घर्षण के कारण बाइक का ईंधन टैंक फट गया और ट्रक में आग लग गई.
आग लगने से घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई, जिससे पुलिस के बाद दमकल की टीमों को भी हस्तक्षेप करना पड़ा.
अस्पतालों को इमरजेंसी अलर्ट पर रखा
इंदौर भर के अस्पतालों को इमरजेंसी अलर्ट पर रखा गया. दो शवों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जबकि महाराजा यशवंत राव अस्पताल में एक विशेष टीम तैनात की गई. घायलों के इलाज के लिए इमरजेंसी वार्ड में बिस्तर आरक्षित किए गए.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कैसे ट्रक फंसी हुई मोटरसाइकिलों और शवों को घसीटता हुआ आगे बढ़ रहा था और आसपास खड़े लोग चालक से रुकने की गुहार लगा रहे थे. हालांकि इसके बजाय ट्रक अनियंत्रित होकर आगे बढ़ता रहा और बड़ा गणपति तक पहुंच गया, जहां उसमें आग लग गई और वह रुक गया.
सीएम यादव ने इंदौर हादसे की जांच के आदेश दिए
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही उन्होंने एक्स पर लिखा, “आज इंदौर में हुई ट्रक दुर्घटना दुखद है. इस घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर मैंने निरीक्षण हेतु अपर मुख्य सचिव गृह को इंदौर जाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही रात 11 बजे से पहले शहर में भारी वाहनों के प्रवेश के कारणों की प्रारंभिक तथ्यपरक जांच कराने के भी निर्देश दिए हैं. मृतकों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं तथा ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं.”