सड़क पर मौत की स्पीड, प्रतापगढ़ में कार की टक्कर से तीन की जान गई

प्रतापगढ़, । उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद में लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर मानिकपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात एक बेकाबू तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े चार लोगों को कुचल दिया। जिसमें से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल

हाे गए हैं। इनमें एक युवती की हालत गंभीर है, जिसका इलाज एम्स रायबरेली में चल रहा है।

प्रयागराज-लखनऊ मार्ग पर मानिकपुर थाना क्षेत्र के मीर गढ़वा चौराहे पर सड़क किनारे भुट्टे के ठेले पर कई लोग खड़े थे। इसी दौरान प्रयागराज की तरह से आ रही एक नीली रंग की कार डिवाइडर से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर ठेले के पास खड़े चार लाेगाें काे कुचल दिया। ठेले से टकराने के बाद कार के एयरबैग खुल गए, जिससे ड्राइवर की जान बच गई, लेकिन ठेले के पास मौजूद लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मिलने पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को सीएचसी कालाकांकर पहुंचाया गया, जहां से चार लोगों को रायबरेली एम्स रेफर किया गया था, लेकिन इलाज के दौरान तीन की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल एक युवती का इलाज रायबरेली एम्स में चल रहा है।

सीओ कुंडा अमरनाथ गुप्ता ने बताया कि हादसे में मूलरूप से कौशांबी के बुलाकीपुर गांव के रहने वाले मधु प्रकाश (30), मानिकपुर थाना क्षेत्र निवासी झन्ने सरोज (45), यादव पट्टी अंगद का पुरवा निवासी अरुण यादव (32), शिल्पी (19), लखनऊ चिनहट निवासी शक्ति मिश्रा (21) और बाराबंकी निवासी दिशा साहनी (20) गंभीर रूप से घायल हुए थे। उन्हाेंने बताया कि सीएचसी कालाकांकर के डाॅक्टरों ने मधु प्रकाश को पहले ही मृत घोषित कर दिया था, जबकि रायबरेली एम्स में भर्ती झन्ने सरोज, अरुण यादव की भी मौत हो गई है। शिल्पी की हालत नाजुक बनी हुई है। कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है, वह भी चोटिल हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक