लखनऊ : युवक को हमलावरों ने मारी गोली, इलाके में फैली सनसनी…दो लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज

रुपयों के लेन-देन को लेकर हुई घटना का मामला

, हमलावरों की तलाश में पुलिस जुटी

लखनऊ। हमेशा भीड़भाड़ से भरी रहने वाले गुडंबा क्षेत्र के कल्याणपुर में मंगलवार रात 11 कुछ लोगों ने 24 वर्षीय आसिफ गाजी को गोली मार दी। गोली कंधे से छूती हुई निकल गई। गोली चलने की आवाज सुनकर इलाके में सनसनी फ़ैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में घायल ट्रामा सेंटर भिजवाया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। इस संबंध में घरवालों ने आदर्श द्विवेदी और आसिफ नाम के युवकों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक हमलावरों की तलाश में पुलिस की टीमें उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

गुडंबा क्षेत्र स्थित विवेकानंद पुरम कल्याणपुर निवासी 24 वर्षीय आसिफ गाजी अपने परिवार के साथ रहता है। बताया जा रहा है कि मंगलवार रात करीब 11 बजे घर से कुछ दूरी पर खड़ा था कि इसी दौरान आदर्श द्विवेदी और आसिफ नाम के दो लोग आ धमके। बताया जा रहा है कि रुपयों के लेन-देन को लेकर इन लोगों में बहस होनी लगी, तभी हमलावरों ने आसिफ गाजी के ऊपर गोलियों की बौछार कर दी। गोली लगते ही वह लहुलुहान होकर गिर पड़ा। भीड़ जमा होती दिख हमलावर असलहा लहराते हुए मौके से भाग निकले। मौके पर पहुंची घरवालों की मदद से घायल को ट्रामा सेंटर भिजवाया, जहां उसकी हालत अभी गंभीर बताई जा रही है, लेकिन पुलिस खतरे से बाहर होने की बात अलाप रही है।
बताया जा रहा है कि घरवालों की तहरीर पर पुलिस आदर्श द्विवेदी व आसिफ नाम के शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अफसरों ने बताया कि हमलावरों की तलाश में पुलिस की टीमें उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। पुलिस रुपयों के लेन-देन सहित कई बिंदुओं पर गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक