गोरखपुर छात्र हत्याकांड में बड़ा एक्शन : आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़, एक गोली से घायल, दो गिरफ्तार

गोरखपुर में छात्र दीपक की हत्या के मामले में पुलिस ने 40 घंटे के भीतर ही बड़ी कामयाबी हासिल की। पुलिस और आरोपियों के बीच पिपराइच थाना क्षेत्र में एनकाउंटर हुआ, जिसमें रहीम नामक पशु तस्कर गोली लगने से घायल हो गया और पकड़ा गया। उसके दो साथी छोटू और राजू भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इससे पहले वारदात की रात ही ग्रामीणों ने एक आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। इस तरह अब तक कुल चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

दरअसल, सोमवार देर रात पशु तस्करों ने नीट की तैयारी कर रहे छात्र दीपक का अपहरण कर हत्या कर दी थी और शव गुलरिहा इलाके में फेंक दिया था। ग्रामीणों ने पीछा कर रही दूसरी गाड़ी को घेर लिया था। गाड़ी फंसने पर तस्कर भागने लगे, जिनमें से एक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उनकी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया।

इस दौरान हालात बेकाबू हो गए। आरोपी को छुड़ाने के प्रयास में भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया। इसमें पिपराइच थानेदार का हाथ टूट गया, जबकि एसपी नार्थ समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। अगली सुबह गुस्साए ग्रामीणों ने गिरफ्तारी की मांग को लेकर गोरखपुर-पिपराइच मार्ग जाम कर दिया, जिसे पांच घंटे बाद जाकर खुलवाया जा सका।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश रात में ही गोरखपुर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया, पीड़ित परिवार से मुलाकात की और दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।

पूरी पुलिस चौकी सस्पेंड
इस पूरे मामले में पुलिस की लापरवाही भी उजागर हुई। ग्रामीणों का आरोप था कि उन्होंने पहले ही चौकी इंचार्ज को तस्करों के आने की जानकारी दी थी, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। इस लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए एसएसपी ने जंगल धूषण चौकी इंचार्ज ज्योति नारायण तिवारी समेत पूरी चौकी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबित पुलिसकर्मियों में सिपाही अंकित यादव, राकेश यादव, संदीप यादव और हेड कांस्टेबल शाहिद खान शामिल हैं। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक