‘माफ कर दो मैडम’….पहली बार महिला पुलिसकर्मियों ने कर दिया बदमाश का एनकाउंटर…देखें VIDEO

  Ghaziabad Encounter: उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. हाल में पुलिस ने ऑपरेशन लंगड़ा की शुरुआत की, जिसके तहत रोजाना अपराधियों का एनकाउंटर किया जा रहा है. अब गाजियाबाद में पहली बार एक महिला पुलिस ऑफिसर ने एनकाउंटर किया. जानकारी के अनुसार, पुलिस स्टेशन की लूट, चोरी एवं स्नेचिंग करने वाले बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गोली चली. फिर लेडी अफसर ने खुद बदमाश को गिरफ्तार किया. आरोपी ने रोते हुए ऑफिसर से माफी मांगने लगा. कार्रवाई के दौरान उसके पास से चोरी की स्कूटी, फोन और अवैध असलहा भी जब्त किए गए. https://twitter.com/i/status/1970316109980295592

लेडी पुलिस का सिंघम रूप

पुलिस को जैसे ही बदमाश की लोकेशन की जानकारी मिली उन्होंने तलाशी अभियान शुरू कर दिया. गाजियाबाद में यह मुठभेड़ शुरू हुए है. घायल आरोपी बदमाश ने पुलिस से कहा कि मुझे माफ कर दो मैडम. गलती हो गई. इस पर महिला ऑफिसर ने पूछा क्यों अब क्या हुआ? अब पुलिस पर फिर से गोली चलाएगा? उपासना पांडेय ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ के दौरान लूट, चोरी और लूटपाट की वारदातों में शामिल एक आरोपी को दबोचा गया है. उसके पास से वारदात में स्कूटी, एक टैबलेट, चोरी का मोबाइल फोन, साथ ही अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं.

सोनभद्र में भी हुई कार्रवाई

गाजियाबाद के अलावा सोनभद्र रॉबर्ट्सगंज पुलिस और एसओजी टीम ने भी बड़ा एक्शन लिया है. एनकाउंट में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार हुआ और गोली लगने से दो और बदमाश घायल हो गए. उनके पास से दो अवैध देशी तमंचे, दो जिंदा और दो खोखा कारतूस मिले. बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की, तभी गोली लगने से दोनों घायल हो गए. आरोपियों की पहचान मध्यप्रदेश के निवासी वीर सिंह और आजाद सिंह के रूप में हुई है.

हमीरपुर में एनकाउंटर

21 सितंबर को हमीरपुर पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर हुआ. पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं. मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया और पुलिस ने उसे मौके से अरेस्ट किया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एनकाउंटर के बाद घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है और उससे पूछताछ की गई.  

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक