पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस पर हमला, कई बोगियां पटरी से उतरीं, मची अफरा-तफरी….सामने आया ये VIDEO

Pakistan Jaffar Express Blast: पाकिस्तान के भीतर गहरा गृहयुद्ध छिड़ा हुआ है, जहां खैबर पख्तूनख्वा में सेना की एयरस्ट्राइक के बाद भारी प्रदर्शन जारी हैं. वहीं बलूचिस्तान प्रांत में अलगाववादी विद्रोही समूह लगातार पाकिस्तानी सुरक्षा बलों पर हमले कर रहे हैं. इसी कड़ी में बलूच विद्रोही गुट बलोच रिपब्लिकन गार्ड्स (BRG) ने आज शाम भारतीय समयानुसार 7 बजे क्वेटा-पेशावर मार्ग पर चल रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर बम धमाका किया. धमाके की वजह से पटरी से उतरी 5 बोगियां   दश्त इलाके में हुए इस धमाके की वजह से ट्रेन के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए. वायरल हुए वीडियो और तस्वीरों में देखा जा सकता है कि फंसे हुए यात्रियों को स्थानीय लोग और बचाव दल बाहर निकाल रहे हैं. धमाका इतना शक्तिशाली था कि ट्रेन का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया. धमाके के बाद BRG ने बयान जारी कर कहा कि इस नियंत्रित आईईडी विस्फोट में कई पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और घायल हुए हैं. कुछ घंटे पहले भी हो चुका था हमला  BRG के प्रवक्ता दोस्तैन बलोच ने आरोप लगाया कि पाकिस्तानी सेना यात्रियों वाली ट्रेनों का दुरुपयोग करती है, जिस कारण वे निशाना बनाए जा रहे हैं. उन्होंने जनता से अपील की कि वे सैनिकों से दूरी बनाएं और बलूचिस्तान की स्वतंत्रता तक ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी. यह हमला पाकिस्तान सुरक्षा एजेंसियों की विफलता को भी उजागर करता है क्योंकि उसी क्षेत्र में कुछ घंटे पहले भी आईईडी से सैनिकों पर हमला हो चुका था. BLA का जाफर एक्सप्रेस हाईजैक का इतिहास इससे पहले इस साल 11 मार्च को बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) के लड़ाकों ने क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया था. उस घटना में लगभग 400 यात्रियों को बंधक बनाया गया था, जिनमें आधे से ज्यादा पाक सेना के जवान थे. पाक सेना ने ऑपरेशन चलाकर विद्रोहियों को खत्म करने का दावा किया, लेकिन इस दौरान कई सैनिक, रेलवे कर्मचारी और यात्री भी मारे गए. यह हालात पाकिस्तान के राजनीतिक और सुरक्षा संकट की गहराई को दर्शाते हैं, जहां गृहयुद्ध, विद्रोह और सेना के बीच संघर्ष लगातार बढ़ता जा रहा है. बलूच विद्रोहियों की लगातार बढ़ती कार्रवाई पाकिस्तान के आंतरिक अस्थिरता को उजागर करती है.  

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक