कुछ ही पलों में जमींदोज हुआ मकान, बेबस होकर देखता रह गया मालिक…VIDEO में देखें भयावह मंजर

निघासन के ग्रंट नंबर 12 गांव में अब तक 130 मकान बह चुके

निघासन (खीरी)।  शारदा नदी का कटान निघासन इलाके के ग्रंट नंबर 12 गांव के लिए कहर बनकर टूटा है। अब तक करीब 130 घर नदी की धारा में समा चुके हैं। बुधवार को गांव निवासी रत्ती राम यादव का पक्का मकान कुछ ही पलों में ढहकर नदी में समा गया।

मकान धंसने के दौरान रत्ती राम यादव खुद मौके पर मौजूद थे। बेबसी से वे अपनी आंखों के सामने अपने ही आशियाने को पलभर में ढहते देखते रह गए। यह दृश्य इतना भयावह था कि मौके पर खड़े ग्रामीणों की आंखों से आंसू छलक पड़े। घर धंसने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसने हर किसी को झकझोर दिया।

कटान की रफ्तार इतनी तेज है कि पूरा गांव संकट में है। कई परिवार सड़क किनारे खुले आसमान तले या त्रिपाल डालकर जीवन काटने को मजबूर हैं। बुधवार को तेजना, प्रकाश, अनिल, कौशल, रोशन, विनोद, संजय और अच्छेलाल की झोपड़ियां भी लहरों में बह गईं।

ग्रामीणों का आरोप है कि बार-बार गुहार लगाने के बावजूद प्रशासन ने कटान रोकने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया। पीड़ितों का कहना है कि अगर हालात पर जल्द काबू नहीं पाया गया तो पूरा गांव ही शारदा की लहरों में समा जाएगा। लोग अपने घर-बार छोड़कर सामान सुरक्षित स्थानों पर ले जाने में जुटे हैं। गांव में दहशत का माहौल है और हर कोई अपने आशियाने को बचाने की जद्दोजहद में है।

इधर, एसडीएम राजीव निगम ने बताया कि शारदा नदी के कटान से प्रभावित परिवारों को दैवीय आपदा के तहत सहायता दी जा रही है। जिनका पक्का मकान नदी में ध्वस्त हुआ है, उन्हें 1.20 लाख रुपये और जिनकी झोपड़ी समा गई है, उन्हें आठ-आठ हजार रुपये की आर्थिक मदद भेज दी गई है। साथ ही ग्रामीणों से सतर्क रहने और आपात स्थिति में तुरंत सूचना देने की अपील की गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक