यूपी के मुरादाबाद में तेंदुओं का खौफ बरकरार : एक पकड़ा गया लेकिन खतरा अभी भी बाकी….देखें VIDEO

मुरादाबाद।पाकबड़ा थाना क्षेत्र के यूसुफ नगरिया गांव में बीते कई महीनों से एक खूंखार तेंदुए ने ग्रामीणों का जीना मुहाल कर रखा था। खेतों से लेकर घरों तक और जंगल से लेकर मवेशियों के बाड़े तक, हर जगह तेंदुए की दहाड़ और हमलों से लोग दहशत में थे।ग्रामीणों की कई बार शिकायत और सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने लगातार गांव में डेरा डाल रखा था और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा था, लेकिन बार-बार असफलता हाथ लग रही थी।

तेंदुआ बेहद चालाकी से पिंजरे और जाल से बच निकलता था, जिससे गांव में खौफ का माहौल और गहरा गया था।लेकिन आज सुबह आखिरकार वन विभाग को बड़ी सफलता मिली। तेंदुआ एक बकरी पर हमला करने की फिराक में था, तभी मौके पर लगाए गए लोहे के पिंजरे में फंस गया। जैसे ही ग्रामीणों ने पिंजरे के अंदर फंसे खूंखार तेंदुए को देखा, लोगों ने राहत की सांस ली और मौके पर भारी भीड़ उमड़ आई।हालांकि, यह कहानी यहीं खत्म नहीं होती।

ग्रामीणों का दावा है कि गांव के  इलाके में कम से कम 3 से 4 और तेंदुए लगातार घूम रहे हैं, जो रात होते ही बाहर निकलकर मवेशियों पर हमला करते हैं। लोगों का कहना है कि एक तेंदुए की गिरफ्तारी से खतरा खत्म नहीं हुआ है, बल्कि असली चुनौती अब शुरू हुई है।वन विभाग की टीम का कहना है कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहेगा, और बाकी तेंदुओं को पकड़ने के लिए रात-दिन जाल बिछाया जा रहा है। इस बीच ग्रामीण लोग अब भी दहशत में हैं और रात होने के बाद खेतों और घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं।इस बीच, पिंजरे में फंसे तेंदुए का वीडियो को मीडिया टीम ने मौके पर पहुंच कर अपने कैमरे में कैद किया है में तेंदुआ पूरी ताकत से पिंजरे में खुद को छुड़ाने की कोशिश करता नजर आता है।गांव में अब यह चर्चा तेज है कि क्या वन विभाग बाकी तेंदुओं को भी पकड़ पाएगा या फिर ग्रामीणों की रातें डर और दहशत में ही गुजरेंगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक