क्रिकेट का सबसे बड़ा मुकाबला : एशिया कप फाइनल में भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, यहां देखें पूरा शेड्यूल

एशिया कप 2025: पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रन से हराया, फाइनल का कटाया टिकट

दुबई । एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रन से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। गुरुवार को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 135 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम निर्धारित ओवरों में 9 विकेट पर 124 रन ही बना पाई।

पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने 49 रन पर ही 5 विकेट गंवा दिए। इसके बाद लोअर ऑर्डर के बल्लेबाजों ने वापसी करवाई। मोहम्मद हारिस ने 31 रन बनाए, मोहम्मद नवाज ने 25 रन जबकि शाहीन शाह अफरीदी ने 13 गेंदों पर 19 रन की तेज पारी खेली। फहीम अशरफ ने भी 14 रन बनाकर टीम को 135 रन तक पहुंचाया।

बांग्लादेश की ओर से तस्कीन अहमद ने 3 विकेट, रिशाद हुसैन और महेदी हसन ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।

136 रनों के लक्ष्य को डिफेंड करते हुए पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने धमाकेदार शुरुआत दी। उन्होंने पहले ही ओवर में बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज परवेज हुसैन एमोन को बिना खाता खोले पवेलियन भेजा और बाद में तौहीद हृदोय को आउट करके बांग्लादेश की पारी को लड़खड़ा दिया। हारिस रऊफ ने भी 3 विकेट लेकर टीम की स्थिति मजबूत की।

पाकिस्तान की गेंदबाजी के स्टार सैम अयूब ने 4 ओवर में केवल 16 रन खर्च किए और 2 विकेट लिए। शाहीन शाह अफरीदी ने 4 ओवर में 3 विकेट लिए और सिर्फ 17 रन दिए। हारिस रऊफ ने भी 3 विकेट चटकाए। इस दमदार प्रदर्शन की मदद से पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

पाकिस्तान अब एशिया कप 2025 के फाइनल में 28 सितंबर को टीम इंडिया से भिड़ेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक