‘I Love Muhammad’ विवाद से गरम माहौल, काशी में छाया ‘I Love Mahadev’ टैटू…मस्जिदों पर लगे पोस्टरों का जबाब अब. ..

I Love Mahadev Tattoo: हाल ही में यूपी के कानपुर में आई लव मोहम्मद पोस्टर लगाने से विवाद खड़ा हो गया. कभी वॉट्सऐप स्टेटस तो कभी सार्वजनिक स्थानों पर यह पोस्टर लगाए जा रहे हैं. यहां तक की जुलूस तक निकाले गए. फिर वाराणासी में पोस्ट का जवाब देने के लिए संतों ने l Love Mahadev के पोस्टर लगाए. अब l Love Mahadev Tatoo का ट्रेंड शुरू हो गया है.

वाराणसी में ‘I Love Mahadev’ अभियान चलाया जा रहा है, जो कि आई लव मोहम्मद के पोस्टरों के विवाद के बाद शुरू हुआ था. शहर के युवा इस अभियान में बढ़-चढ़कर शामिल हो रहे हैं. हर शिव भक्त इसमें भाग ले रहा है और महादेव के प्रति अपनी आस्था का प्रदर्शन कर रहा है. 

महादेव के नाम का टैटू

काशी में कई शिवभक्त अब अपने शरीर पर ‘I Love Mahadev’ टैटू बनवा रहे हैं, जो उनकी आस्था और समर्पण का प्रतीक है. सिगरा स्थित टैटू पार्लरों में इस तरह के टैटू की मांग में तेजी आई है. टैटू आर्टिस्ट पारस ने इंडिया टूडे को बताया कि उन्होंने अब तक 50 से ज्यादा ‘I Love Mahadev’ टैटू बनाए हैं और ग्राहक लगातार आ रहे हैं. टैटू पार्लर के मालिक अशोक कुमार ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए टैटू फ्री में बनाए जा रहे हैं.

वहीं स्थानीय महिला ज्योति ने अपने हाथ पर यह टैटू बनवाया और कहा कि महादेव के प्रति उनका प्रेम और समर्पण इस टैटू के जरिए से व्यक्त होता है. उन्होंने यह भी कहा कि टैटू बनवाते समय उन्हें किसी भी प्रकार का दर्द महसूस नहीं हुआ, बल्कि यह अनुभव उन्हें आंतरिक ऊर्जा प्रदान करता है. 

इस तरह के टैटू बनवाने की प्रक्रिया न केवल एक धार्मिक अभिव्यक्ति है, बल्कि यह वाराणसी की सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर को भी दर्शाता है. यह अभियान शहर में धार्मिक एकता और आस्था की भावना को मजबूती से प्रस्तुत करता है.

बरेली में बढ़ाई गई सुरक्षा

आई लव महादेव और आई लव महादेव के पोस्टर वॉर की आग यूपी के कई शहर में फैल गई है. पुलिस को सांप्रदायिक दंगों का डर है इसलिए बरेली में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बता दें कि यह बरेली के एक मौलवी मौलाना तौकीर रजा ने हाल ही में विरोध प्रदर्शन के आह्वान किया था, जिसके बाद यह उठाया गया है, जिन्होंने ‘आई लव मुहम्मद’ पोस्टरों के मुद्दे पर शुक्रवार को इस्लामिया ग्राउंड में धरना देने की घोषणा की थी.

पोस्टर वॉर : आई लव मोहम्मद का जबाब आई लव महादेव

–मस्जिदों पर लगे पोस्टरों का जबाब डांडिया आयोजन में

उत्तर प्रदेश के कानपुर से चलकर दो समुदाय विशेष के बीच पोस्टर वॉर अब झांसी में शुरू हो गया है। उधर मुस्लिम समुदाय के लोग गली चौबारों व मस्जिदों पर ‘आई लव मोहम्मद’ लिखा है तो दूसरी ओर हिन्दू समुदाय के लोगों ने इसके जबाब में ‘आई लव महादेव’ का उद्घोष शुरू कर दिया है। इसको लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है।

गौरतलब है कि, कानपुर में बारावफात के त्योहार पर जुलूस निकाला गया था। तब लोगों ने सड़क किनारे टेंट लगाकर उस पर ‘आई लव मोहम्मद’ का पोस्टर लगा दिया। पुलिस ने टेंट हटाया तो पोस्टर हट गया। यहां से विवाद शुरू हो गया। कानपुर के बाद उन्नाव समेत अन्य शहरों में पोस्टर लगाए गए। जबाव में आई लव महादेव के पोस्टर लगाए जाने लगे। अब यह विवाद झांसी भी पहुंच गया है। यहां ओरछा गेट के पास बनी रजा मस्जिद, मदीना मस्जिद, खुशीपुरा स्थित मस्जिद समेत अन्य मस्जिदों और इसके आसपास की गलियों में आई लव मोहम्मद के पोस्टर लगाए गए हैं।

इसके जवाब में डांडिया नाइट में आई लव महादेव की डिसप्ले लगाई गई। बुधवार रात को एक डांडिया नाइट में डिस्प्ले पर I LOVE MAHADEV बार-बार दिखाया गया। यहां सिद्धेश्वर गार्डन में महिलाओं की एक टीम द्वारा आयोजित डांडिया खेल रहे लोग जयश्रीराम पर जमकर झूमते नजर आए। फिलहाल यह पोस्टर बार अब झांसी महानगर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक