
फोन वेटिंग में रहता था इसलिए माशूका को मार डाला
-एसपी पहुंची मौके पर, परिजनों को कार्रवाई का भरोसा दिया
कानपुर देहात। दोनों के दरमियान साल भर से इश्किया रिश्ते पनप रहे थे। प्यार परवार चढ़ चुका था। दिन रात घंटों के हिसाब से दोनों की गुफ्तगू होती रहती थी। अचानक माशूका का फोन इधर कुछ महीनों से बिजी रहने लगा था। प्रेम के पुजारी करन ने इश्क के पेंच लड़ाने के लिए जब भी फोन किया तो काजल (काल्पनिक नाम) का फोन वेटिंग में ही मिलता था। इसी मोड़ से शक की नई कहानी शुरु हुई। जो गुरुवार को काजल की मौत के साथ खत्म हो गई। करन ने किसी तीसरे की इंट्री के शक में काजल के ही दुपट्टे से गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया। एसपी ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की और परिजनों को आरोपी के विरूद्ध कठोर कार्रवाई का भरोसा दिया।
शिवली के लालपुर शिवराजपुर गांव की रहने वाली एक नाबालिग का प्रेम प्रसंग पड़ोस के गांव के युवक करन भदौरिया से चल रहा था। दोनों के बीच मोबाइल पर खूब बातें होती थी। इधर कुछ माह से किशोरी का व्यवहार करन के प्रति काफी बदल गया था। साथ ही उसका फोन अक्सर व्यस्त रहने लगा। करन को शक हुआ कि किसी अन्य लडक़े से वह इंस्ट्राग्राम पर चैट करती है और बातें करती हैं। करन ने उसे मिलने के लिए बुलाया। बुधवार शाम वह गांव के बाहर बगीचे में करन से मिलने पहुंची। वो शौच जाने की बात कहकर घर से निकली थी लेकिन कई घंटे नहीं लौटी। तब छानबीन शुरु हुई देर रात तक कुछ पता नहीं चला। सुबह गांव के बाहर खेतों में उसका शव पड़ा मिला। घटना की जानकारी होते ही एसपी श्रद्धा नरेंद्र पांडेय, सीओ प्रिया सिंह, कोतवाल रसूलाबाद सतीश कुमार सिंह व शिवली इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार यादव पहुंचे। छानबीन में गला घोंटकर हत्या की बात सामने आई।
——
हत्या के बाद फिर शव देखने गया था युवक
अगर ग्रामीणों की मानी जाए तो किशोरी और करन के प्रेम संबंधों की चर्चा आम थी। इस बीच इंस्ट्राग्राम के माध्यम से किशोरी की झींझक के एक लडक़े से दोस्ती हो गई। कुछ ही दिनों में दोनों ने मोबाइल नंबर शेयर कर लिया। दोनों के बीच बातें होने लगीं। अपने प्रति बदलते व्यवहार को देखकर करन बेहद तनाव में रहने लगा। उसने किशोरी को बगीचे में मिलने के लिए बुलाया। वहां उसे समझाने की कोशिश की लेकिन बात बिगड़ती चली गई और गुस्से में आकर करन ने दुपट्टे से उसका गला कस दिया। सुबह तक कोई चर्चा नहीं हुई तो वह गुरुवार को फिर से उसे देखने मौके पर पहुंच गया। वहां देखा तो शव ज्यों का त्यों पड़ा था। इसकी सूचना उसने अपने करीबी एक प्रधान को दी और मदद करने की बात कही। इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। बिना देर किए पुलिस ने उसे बगीचे से ही दबोच लिया। मौके से हटाकर सीधे थाने पहुंचा दिया। पुलिस की पूछतांछ में उसने सिर्फ एक थप्पड़ मारने की बात कही।
——
बयान-
शिवली में एक लडक़ी शव बाग में पड़ा मिला है। छानबीन में सामने आया है कि उसके प्रेमी ने ही हत्या की है। उसे शक था कि मृतका किसी और से इंस्टाग्राम पर चैट और बातें करती है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के अनुसार रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।-श्रद्धा नरेंद्र पांडेय, एसपी
—–