आई लव मोहम्मद विवाद : बरेली में जुमे की नमाज के बाद बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, तौकीर रजा के सड़क पर उतरने के ऐलान से. … 

बरेली। आई लव मोहम्मद पर दर्ज हुई एफआईआर के खिलाफ मौलाना तौकीर रजा खां के ऐलान पर मुस्लिम सड़क पर उतरे। जुमे की नमाज के बाद अचानक इकट्ठा हो रही भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। आनन फानन में बाजार बंद कर दिया गया। शहर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। पुलिस और प्रशासन के बड़े अधिकारी सड़क पर उतर पड़े। मौलाना तौकीर रजा खां ने कहा है कि अगर मुस्लिमों के साथ अन्याय होता रहा सड़क पर उतरना मजबूरी होगी।

इत्तेहाद ए मिल्लत कौंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां ने आज शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन का ऐलान किया था। इस्लामियां इंटर कालेज में इकट्ठा होकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया जाना था। बड़ी संख्या में भीड़ इस्लामियां के मैदान की ओर बढ़ने लगी। फोर्स ने रोकने की कोशिश की तब कुछ लोगों ने पथराव भी किया। जिस पर भारी संख्या में मौजूद पुलिस फोर्स ने इकट्ठा हो रहे लोगों को जमकर दौड़ा दौड़ाकर लाठियों से पीटा और तितर बितर कर दिया। इसके बाद नावल्टी चौराहा पर आजमनगर और आसपास के इलाकों से लोग इकट्ठा होने शुरु हुए जिनको हल्के बल प्रयोग के बाद खदेड़ दिया गया। डीआईजी अजय कुमार साहनी, एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी सिटी मानुष पारिख, सीओ आशुतोष शिवम् समेत कई पुलिस व प्रशासन के अफसर भारी पुलिस फोर्स के साथ शहर की सड़कों पर गश्त पर हैं। बाजार बंद कर दिया गया है। फिलहाल स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक