आई लव मोहम्मद विवाद : सुमैया राणा बन रही यूपी पुलिस के लिए सिरदर्द, लखनऊ में सैलाब की चेतावनी

उत्तर प्रदेश के बरेली में आज जुमे की नमाज के बाद भारी विवाद खड़ा हो गया। मौलाना तौकीर रजा के आह्वान पर लोग सड़कों पर उतर आए और ‘आई लव मोहम्मद’ को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी। भीड़ बढ़ने पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

इस घटना के बाद मुनव्वर राणा की बेटी और सपा नेता सुमैया राणा ने यूपी पुलिस को चुनौती देते हुए कहा कि, “आई लव मोहम्मद पोस्टर को लेकर लखनऊ में अब केवल भीड़ नहीं, बल्कि पूरा सैलाब आएगा। हमने कानून व्यवस्था को नहीं तोड़ा। लेकिन पुलिस की यह कार्रवाई शर्मनाक है।”

बरेली में कैसे भड़का बवाल
मौलाना तौकीर रजा ने जुमे की नमाज के बाद लोगों से इस्लामिक ग्राउंड में इकट्ठा होकर अपनी ताकत दिखाने की अपील की थी। हालांकि खुद मौलाना तौकीर रजा मौके पर नहीं पहुंचे, लेकिन उनकी अपील पर इकट्ठा हुई भीड़ ने जमकर नारेबाजी की। जब पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश की, तो लोग उग्र हो गए और पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। मौके पर सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।

सुमैया राणा कौन हैं?
सुमैया राणा समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता और समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रह चुकी हैं। वे मशहूर उर्दू शायर मुनव्वर राणा की बेटी हैं, जिनका निधन जनवरी 2024 में हुआ था। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक