ट्रंप को असुर बना किया प्रदर्शित…अनोखे थीम के कारण सुर्खियों में आया पश्चिम बंगाल का दुर्गा पंडाल

मुर्शिदाबाद । पश्चिम बंगाल के बहरामपुर स्थित खागरा श्मशान घाट दुर्गा पूजा समिति इस बार अपने अनोखे थीम के कारण सुर्खियों में है। समिति ने अपने 59वें दुर्गोत्सव के लिए असुर की मूर्ति अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रूप में तैयार करवाई। प्रसिद्ध कलाकार असीम पाल की बनाई इस प्रतिमा को देखने के लिए लोग भारी संख्या में पंडाल पहुंच रहे हैं।

आयोजकों का कहना है कि यह मूर्ति भारत-अमेरिका रिश्तों में आई कड़वाहट और ट्रंप के कथित विश्वासघात को दर्शाती है। समिति के सदस्य बताते हैं, कि ट्रंप ने 50 प्रतिशत टैरिफ लगाकर हमारे प्रधानमंत्री मोदी और भारत के साथ विश्वासघात किया। मोदी जी ने उन्हें मित्र माना था, लेकिन उनके फैसले हमारे हितों के खिलाफ थे। इसलिए हमने उन्हें असुर के रूप में दिखाया। यह हमारे देश के साथ पीठ में छुरा घोंपने जैसा है।

मेयर ने किया पूजा मंडप का उद्घाटन
शनिवार को बहरामपुर नगर पालिका के मेयर नरु गोपाल मुखर्जी ने पूजा मंडप का उद्घाटन किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। आयोजकों के अनुसार, दर्शकों से उन्हें सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली और लोगों ने इस थीम की सराहना की। यह पहली बार नहीं है जब भारत में डोनाल्ड ट्रंप को विशेष प्रतीक के रूप में दर्शाया गया हो। साल 2018 में तेलंगाना के किसान बुस्सा कृष्णा ने उनके सम्मान में एक मंदिर बनवाया था और रोजाना पूजा भी करते थे। उस समय उनका मानना था कि ट्रंप भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करेंगे और समृद्धि लाएंगे। लेकिन इस बार बंगाल की दुर्गा पूजा समिति ने विपरीत दृष्टिकोण अपनाते हुए ट्रंप को असुर के रूप में पेश किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक