मिशन शक्ति का अनोखा रंग, अब छात्रा इच्छा ने संभाला एसडीएम का कार्यभार

भास्कर ब्यूरो

बिल्हौर, कानपुर। बेटियां अब सिर्फ पढ़ाई तक महदूद नहीं, वह प्रशासन की बागडोर भी संभाल सकती हैं। सोमवार को यह संदेश बिल्हौर तहसील मुख्यालय पर चरितार्थ हुआ, जब संविलियन विद्यालय गोहलियापुर की छात्रा इच्छा को एक दिन के लिए एसडीएम बनाया गया।

मिशन शक्ति अभियान के तहत आयोजित इस विशेष पहल में एसडीएम बिल्हौर संजीव दीक्षित की मौजूदगी में छात्रा इच्छा ने जनता की समस्याएं सुनीं, साथ ही प्रशासनिक कार्यप्रणाली को भी बारीकी से समझा। छात्रा इच्छा ने फरियादियों की समस्याओं पर कार्रवाई को भी दिशा दी। इस दौरान महिलाओं की सुरक्षा, जागरूकता और आत्मनिर्भरता पर विशेष जोर देते हुए छात्राओं को प्रेरित करने का कार्य किया गया। कार्यालय में मौजूद समाजसेवी, अधिवक्ता और कर्मचारियों ने भी इस पहल का स्वागत किया और छात्रा इच्छा के आत्मविश्वास की सराहना की। यह पहल छात्राओं में आत्मबल और प्रशासनिक समझ विकसित करने के उद्देश्य से की गई थी।

गौरतलब हो कि मिशन शक्ति के तहत बेटियों को जागरूकता के साथ-साथ यह एहसास भी कराया जा रहा है कि वे समाज और प्रशासन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक