इरफान की खुशियों पर ईडी का ग्रहण…रिहाई का परवाना जारी होते ही प्रवर्तन निदेशालय का बुलावा…

 
 

– सोलंकी के साथ पांच साथियों को बयान देने के लिए तलब किया
– बांग्लादेशी नागरिक के अवैध आधारकार्ड में फंसे हैं इरफान सोलंकी
– बिल्डर हाजी वसी से अवैध लेन-देन के शक में पूछताछ करेगी ईडी

कानपुर। सोलंकी परिवार की खुशियों के चांद में ईडी का ग्रहण लग गया है। गैंगस्टर मामले में जमानत के बाद घर आने की खिलखिलाहट के दरमियान प्रवर्तन निदेशालय ने इरफान सोलंकी समेत विधायक परिवार के पांच खास समर्थकों को पूछताछ के लिए तलब किया है। एक मामले में ईडी ने इरफान के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करने के बाद इरफान सोलंकी, विवादित बिल्डर हाजी वसी समेत पांच लोगों को लखनऊ कार्यालय में हाजिर होने का नोटिस भेजा है। चर्चा है कि बांग्लादेशी नागरिक को अवैध रूप से भारत में रहने के लिए आधारकार्ड बनवाने में सहयोग तथा बांग्लादेशी के जरिए अवैध रूप से बड़े पैमाने पर आर्थिक गतिविधियों के लिए ईडी ने सभी को तलब किया है।

पांच ठिकानों से जब्त हुई थी 30 करोड़ की संपत्ति
मार्च 2024 को इरफान सोलंकी की डिफेंस कालोनी स्थित कोठी के साथ अन्य ठिकानों पर छापेमारी के दौरान 30 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त हुई थी। ईडी के मुताबिक, छापेमारी के दौरान जब्त कागजात में तमाम संदिग्ध लेन-देन प्रकाश में आए हैं। इसके अतिरिक्त बांग्लादेशी नागरिक को अवैध रूप से भारत में रहने के लिए आधारकार्ड बनवाने में इरफान सोलंकी के लैटरपैड का इस्तेमाल किया गया था। इसी मामलों को लेकर ईडी ने इरफान सोलंकी के साथ बिल्डर हाजी वसी तथा एक पूर्व पार्षद समेत दो अन्य लोगों को तलब किया है। यह पार्षद दो मर्तबा चुनाव जीत चुका है, लेकिन तीसरी मर्तबा जेल में बंद रखने के कारण चुनाव मैदान में नहीं उतर पाया था। अलबत्ता बाद में उसके परिवार के सदस्य ने चुनाव में जीत का परचम लहराया था।

34 महीने बाद जेल से बाहर आएंगे इरफान
कानपुर के सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के तीन बार विधायक चुने गए सपा नेता इरफान सोलंकी करीब 34 माह बाद जेल से बाहर आएंगे। बीते सप्ताह ही उन्हें गैंगस्टर के मामले में जमानत मिली है। इरफान सोलंकी के जेल से बाहर आने का इंतजार पूर्व विधायक के परिजन व समर्थक कर रहे हैं। इरफान को जमानत मिलने के बाद उनके समर्थकों ने लोगों के बीच मिठाई बांटकर खुशी जताई थी और पेशी पर आए पूर्व विधायक के भाई रिजवान सोलंकी ने पत्रकारों से बात करते हुए कानपुर की जनता का धन्यवाद देने के साथ ही देश की न्याय प्रणाली पर भरोसा जताते हुए कहा थी कि अब न्याय मिलना शुरू हुआ है। दावा किया था कि, जल्द ही वह तथा भाई रिजवान मुकदमों से बरी होंगे और चुनाव लड़कर हमेशा प्यार देने वाले कानपुर के लोगों की सेवा करेंगे।

नसीम ने ईडी की नोटिस से किया इंकार
सूत्रों के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय की नोटिस में इरफान सोलंकी तथा उनके साथ मुकदमों में नामजद शहर के पांच प्रमुख लोगों को ईडी ने 29 सितंबर को लखनऊ कार्यालय में तलब किया था। एक बांग्लादेशी नागरिक को संरक्षण देकर भारतीय होने का सत्यापन में कथित तौर पर मदद के आरोप में इरफान सोलंकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके अलावा इरफान पर पैसे के लेन-देने का भी आरोप लगा था। इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करने की चर्चा है। अलबत्ता सीसामऊ विधायक और इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी ने किसी किस्म के नोटिस की जानकारी से इंकार किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक