पाकिस्तान के क्वेटा में बड़ा विस्फोट: VIDEO में देखें फ्रंटियर कॉर्प्स HQ के पास तबाही का भयावह मंजर

पाकिस्तान के क्वेटा में मंगलवार को फ्रंटियर कॉर्प्स (FC) हेडक्वाटर के पास एक जबरदस्त धमाका हुआ. पाकिस्तान की सेना इसे आत्मघाती हमला बता रही है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं.

घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है और धमाके के कारणों की जांच की जा रही है.

कई वीडियो आए सामने

क्वेटा में एफसी मुख्यालय और ज़रघुन रोड के पास हुए विस्फोट के बाद हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. हादसे के बाद के कई वीडियो सामने आए हैं जिसमें ब्लास्ट के बाद मलबे दिख रहे हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक धमाके के तुरंत बाद घटनास्थल से घने धुएं के बादल उठते दिखाई दिए. पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुँचाने के साथ-साथ स्थिति का जायजा लिया. अधिकारी अभी विस्फोट की प्रकृति और इसके सटीक स्थान की जांच कर रहे हैं.

क्वेटा धमाके के बाद अस्पतालों में आपातकाल घोषित

क्वेटा में हुए धमाके के बाद हालात बेहद गंभीर हो गए हैं. स्वास्थ्य सचिव मुजीबुर रहमान ने जानकारी दी कि बलूचिस्तान स्वास्थ्य विभाग ने पूरे शहर के अस्पतालों में आपातकाल लागू कर दिया है. क्वेटा सिविल अस्पताल, बलूचिस्तान मेडिकल कॉलेज (बीएमसी) अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर को विशेष निर्देश दिए गए हैं. सभी डॉक्टरों, परामेडिकल स्टाफ, नर्सों और फार्मासिस्टों को तुरंत ड्यूटी पर हाजिर रहने के आदेश दिए गए हैं.

सुरक्षा बलों ने घेरा इलाका

समा टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, धमाके के बाद इलाके में भीषण गोलीबारी की खबर है. हालात को काबू करने के लिए पिशिन स्टॉप और आसपास के क्षेत्रों को सुरक्षा बलों ने पूरी तरह सील कर दिया है. गोलीबारी की आशंका के बीच सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया है और इलाके को लोगों की आवाजाही से रोक दिया गया है.

घायलों का इलाज जारी

बलूचिस्तान स्वास्थ्य विभाग के मीडिया समन्वयक डॉ. वसीम बेग ने बताया कि धमाके में घायल 19 लोगों को सिविल अस्पताल के आपातकालीन विभाग और ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर देखभाल के लिए ट्रॉमा सेंटर में शिफ्ट किया गया. इस बीच, ट्रॉमा सेंटर के एमडी डॉ. अरबाब कामरान और सिविल अस्पताल क्वेटा के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. हादी काकर हालात पर लगातार नज़र बनाए हुए हैं.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक