
बादलों के बाद अय्यर का बल्ला गरजा, कंगारू धराशाई
ग्रीनपार्क में आस्ट्रेलिया-ए टीम की 171 रन से करारी शिकस्त
– श्रेयस ने 83 गेंदों में बनाएं 110 रन, प्रियांश का भी सैकड़ा
– 413 रन के जवाब में आस्ट्रेलिया 33 ओवर में 242 पर ढेर
कानपुर। एशिया कप का अजेय रथ ग्रीनपार्क में भी नहीं थमा। बारिश ने मैच में खलल डाला, लेकिन रिजर्व दिन पर खेल हुआ तो भारतीय शेरों की दहाड़ के सामने कंगारू सहम गए। 171 रन की धमाकेदार जीत के हीरो बने श्रेयस अय्यर और ओपरन प्रियांश आर्य। दोनों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोंककर आस्ट्रेलिया के सामने 50 ओवर में जीत के लिए 414 रनों का लक्ष्य रखा, लेकिन कंगारू टीम 33.1 ओवर में सिर्फ 242 रन बनाकर सिमट गई। मेहमान टीम के हार्वे और सदरलैंड ने पचासे जड़कर टीम का स्कोर सम्मानजनक पहुंचाया।
यूं तो भारत-ए और आस्ट्रेलिया-ए का मैच मंगलवार को तय था, लेकिन बारिश न खलल डाला तो बुधवार को दर्शकों की अनुपस्थिति में मैच कराने का फैसला किया गया। आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने 50 ओवर में छह विकेट खोकर 413 रनों का अंबार लगा दिया। ओपनिंग करने आए प्रियांश आर्य ने सिर्फ 84 गेंदों पर 101 रन ठोंक दिये, जबकि फर्स्ट डाउन आए श्रेयस अय्यर ने 83 गेंद में 110 बनाए। प्रभसिमरन, रियान पराग और आयुष बदोनी ने पचासे जड़कर टीम का स्कोर 413 पहुंचा दिया। जवाब में उतरी ऑस्ट्रलिया टीम 33.1 ओवर में 242 रन पर ही ऑलआउट हो गई।
पहले विकेट के लिए 135 रनों की साझेदारी
काली मिट्टी की पिच पर भारत के ओपनर बल्लेबाज प्रियांस आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने सूझबूझ के साथ 20 ओवर तक टिककर 135 रनों की साझेदारी बनाई। 21वें ओवर में टॉम स्ट्रकर की गेंद पर प्रभसिमर सिंह (56) विकेट कीपर कॉट लाचलैन के हाथों कैच होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर का बल्ला गरजा। 25.3 ओवर में तनवीर सांघा की गेंद पर प्रियांश आर्य (101) कॉट कूपर को कैच देकर चलते बने। 40.4 ओवर में टॉड मर्फी की गेंद पर रियान परांग 42 गेंदों पर 67 रन बनाकर कॉट जेक फ्रेचर के हाथों कैच आउट हुए। इंडिया टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 75 गेंदों पर शतक पूरा किया। इसके बाद 46.1 ओवर में लियाम स्कॉट की गेंद पर कॉट मैकेंजी को कैच देकर वापस पवेलियन लौट गए। थ्रेयस ने पूरी पारी में 12 चौके और 6 छक्के लगाए। मैच के आखिरी ओवर में विल सदरलैंड की गेंद पर आयुष बडोनी (50) भी लियाम स्कॉट के हाथों कैच देकर पवेलियन चलते बने। अगली ही गेंद पर सूर्यश शेडगे बिना खाता खोले ही विल सदरलैंड के शिकार हो गए।
आस्ट्रेलिया टीम ने 33 ओवर में बनाए 242 रन ….. आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ज्यादा देर तक भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक नहीं सके। 33.1 ओवर में 242 रन पर पूरी टीम ऑलआउट हो गई। चौथे ओवर में ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका जेक फ्रेजर मेकगर्क (23) के रूप में लगा। युद्धवीर की गेंद पर वो प्रियांश को कैच दे बैठे। इसके बाद 13वें ओवर में आयुष बडोनी की गेंद पर कूपर कोनोली (33) भी प्रभसिमरन के हाथों कैच आउट हो गए। मैकेंजी हाव(68) टीम केरन रेट को संभाले थी कि 21वें ओवर में निशात सिंधु की गेंद पर वो भी रियान पराग को कैच देकर पवेलियन चलते बने। इसके बाद लैकलन शॉ (45), लियाम स्कॉट (0), हैरी डिक्सल (3), सैम इलियट(0), टॉड (3), तनवीर संघा (7) व विल सदरलैंड (50) भी एक-एक कर पवेलियन लौट गए। भारतीय गेंदबाज निशांत सिंधु ने 4, आरएम विश्रोई ने 2, सिमरजीत सिंह, आयुष बडोनी,गुरजपनीत, युद्धवीर सिंह ने 1-1 विकेट लिए।