लोभ बना जानलेवा : पैसों के लिए गर्भवती महिला की हत्या, जलाकर मिटाए निशान

मैनपुरी (उत्तर प्रदेश): जिले के गोपालपुर गांव में दहेज के लिए एक गर्भवती महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि 21 वर्षीय रजनी कुमारी की उसके पति और ससुराल पक्ष के लोगों ने बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, मृतका की शादी इसी वर्ष अप्रैल में रांगपुर गांव निवासी सचिन से हुई थी। विवाह के कुछ ही माह बाद से ही पति सचिन, उसका भाई प्रांशु, सहबाग और रिश्तेदार रामनाथ, दिव्या व टीना उस पर 5 लाख रुपये अतिरिक्त दहेज लाने का दबाव बना रहे थे। बताया गया कि आरोपी इस रकम से टेंट हाउस का व्यवसाय शुरू करना चाहते थे।

जब रजनी मायके से रकम नहीं ला सकी तो उसे लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। शुक्रवार को आरोपियों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी। पुलिस का कहना है कि सबूत मिटाने के लिए शव को खेत में जला दिया गया।

घटना की जानकारी मिलने पर मृतका की मां सुनीता देवी ससुराल पहुंचीं और हंगामा करते हुए पुलिस को तहरीर दी। शिकायत के आधार पर पति सचिन समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

एडिशनल एसपी (ग्रामीण) राहुल मिथास ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। उन्होंने कहा कि यह मामला अत्यंत गंभीर है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

गांव में इस घटना को लेकर लोगों में गहरा आक्रोश है। ग्रामीणों ने दहेज प्रथा को समाज के लिए कलंक बताते हुए सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, मृतका के मायकेवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक