
सुल्तानपुर। पत्नी पर अवैध संबंध का शक एक व्यक्ति को इतना भारी पड़ा कि उसने पड़ोसी किशोर की बेरहमी से हत्या कर दी। यह दिल दहला देने वाली घटना मंगलवार की शाम बंधुआकला थाना क्षेत्र के बबुरी गांव में हुई, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, रमेश (30) निवासी बबुरी गांव को अपनी पत्नी पर पड़ोसी किशोर विशाल (16) से नाजायज संबंध होने का शक था। इसी शक के चलते मंगलवार शाम करीब सात बजे रमेश घर से बाहर गया था जब वो घर पहुंचा तो पत्नी और विशाल को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया जिसके बाद गुस्से में आकर लाठी, डंडे से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी।
ग्रामीणों के अनुसार, आरोपी रमेश शराबी और झगड़ालू स्वभाव का व्यक्ति था। आए दिन वह घर में विवाद और मारपीट करता रहता था। बताया गया कि उसकी पहली पत्नी चार-पांच साल पहले झगड़ों से तंग आकर उसे छोड़कर चली गई थी। इसके बाद रमेश अपनी दूसरी पत्नी के साथ मौसी के घर बबुरी गांव में रह रहा था।मौसी की कोई संतान नहीं है, इसलिए रमेश ही उनकी जमीन-जायदाद का वारिस बताया जाता है।
मृतक किशोर विशाल और उसका परिवार रमेश की खेती-बाड़ी की देखरेख करते थे। गांव में किशोर की नृशंस हत्या से मातम का माहौल है। परिजन और ग्रामीण उसके घर पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट कर रहे हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही अलीगंज चौकी प्रभारी और बंधुआकला थानाध्यक्ष धर्मवीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी रमेश फरार है, उसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
बंधुआकला थाना क्षेत्र में घटी यह हृदयविदारक वारदात एक बार फिर समाज को झकझोरने वाली साबित हुई है।